Friday, July 22, 2011

मंदिरो से चोरियॉ करने वाले ०४ आरोपी गिरफ्तार, दान पेटी सहित चिल्लर व कपड़े बरामद

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी तुकोगंज अषोक तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक अनिस खान, सउनि कादिर, प्रआर. नर्मदाप्रसाद पांडे, आरक्षक संजय सोनी, रविन्द्र, संजय तथा पवन द्वारा मंदिरो से चोरियॉ करने वाले ०४ नकबजनो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है जो संभवतः चोरी की फिराक में है। पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध लड़को को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने मंदिरो से चोरिया करना स्वीकार किया। पकड़े गये संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. अंकित पिता जगदीष बोरासी निवासी मनमंदिर टॉकिज के सामने झोपड़पट्टी भमोरी इंदौर, २. रोहित पिता उमेष बौरासी निवासी रोड़ नं. १ चाल नेहरूनगर इंदौर, ३. आकाष उर्फ कल्लू पिता संजय यादव निवासी सदर तथा ४. सूरज पिता हरीराम मोची निवासी बड़ा कुऑ लाला का बगीचा इंदौर का बताया तथा १९-२० की रात्री मे मरीमाता का मंदिर राजकुमार ब्रिज के पास एवं हनुमान मंदिर दुबे का बगीचा इंदौर से दान पेटी, चिल्लर आदि चुराना स्वीकार किया। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने पूर्व में बलवास गारमेन्टस रीगल इंदौर से कपड़े चुराना स्वीकार किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपियो की निषादेही पर इनके कब्जे से ०३ हजार रूपये के कपड़े, ०२ दानपेटी, ६८५ रूपये चिल्लर, लोटा, घंटी, कलष, नाग आदि मश्रुका बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी चोरियो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०२ शातिर चोर गिफ्तार, १६ मोबाईल फोन, मंगलसूत्र आदि मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर टी.एस.बघेल व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक पी.एस. चौहान, प्रआर. जयप्रतापसिंह, रमेष सिंह, आरक्षक पुष्पराजसिंह, राहुल, भूपेन्द्र द्वारा खातीवाला टैंक इंदौर पर चैकिंग के दौरान ०२ संदिग्ध युवको को पकड़ा गया व पूछताछ की गई तो इन्होने चोरियॉ करना स्वीकार किया।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा पकड़े गये संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. शफीक पिता मोहम्मद शाकिर (१९) निवासी ९ जूनापीठा बड़वाली चौकी इंदौर तथा २. मोहम्मद वाजिद पिता मोहम्मद सादिक (१८) निवासी १०१ जूनापीठा इंदौर का बताया तथा दिनांक २०-२१ की रात्री को ८३/२ बी.के. सिंधी कॉलोनी इंदौर से मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी इन्द्रकुमार पिता अर्जुनदास हिरवानी (४६) निवासी ८३/२ बी.के.सिंधी कॉलोनी इंदौर द्वारा थाना जूनी इंदौर पर की गई थी जिस पर से अपराध धारा ३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से अन्य चोरियॉ करना भी स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी शफीक तथा मोहम्मद वाजिद की निषादेही पर १६ मोबाईल फोन, ०१ मंगलसूत्र, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। 

०८ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ८४ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को ११ स्थाई, ८४ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को ०१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निसार का मकान चंदननगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहमूद, हनीफ, असलम तथा फिरोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १८.५५ बजे इंडियन आईल डीपो के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ओमप्रकाष, गजानंद, इरफान, माजिद, पवन, श्रवण, इरफान, मांगीलाल तथा जावेद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १०.०० बजे एलोरा प्लाजा के सामने महारानी रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विष्णु, श्यामलाल, धनराज तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को २१.१५ बजे ५३ मंगलमूर्ति नगर नौलखा रोड़ इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अष्विन पिता बनवारीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये नगदी, ०१ टीवी, ०१ लैपटॉप, ०२ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०११ को १४.२५ बजे पोलोग्राउन्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले खासगी का बगीचा निवासी मनीष पिता मोहनलाल जैन (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०११- पुलिस थाना सराफा द्वारा दिनांक २२ जुलाई २०११ को ००.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा सराफा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रानगर झुग्गीझोपड़ी इंदौर निवासी मुकेष पिता षिवनारायण (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।