Monday, July 25, 2011

महारानी रोड़ के व्यवसायियो ने एकमत होकर पहल की कि कोई भी दुकानदार दुकान सीमा से अधिक सीमा में सामान फैलाकर मार्ग का अतिक्रमण नही होने देंगे

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीपसिंह चौहान के मार्गदर्षन में यातायात विभाग द्वारा नगर के सघन व्यापारिक बाजार महारानी रोड़, सियागंज एवं इसके आसपास के व्यस्त क्षैत्र की यातायात व्यवस्था सुधार के संबंध में जन भागीदारी के अंतर्गत यातायात सुधार के प्रयास किये जाने सम्बन्धी एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। यातायात विभाग व्दारा यातायात सुधार के सम्बन्ध में की गयी पहल का महारानी रोड़ व्यापारी संगठन एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री अंसारी व्दारा स्वागत योग्य बताया जाकर ऐसी यातायात सुधार कार्यवाही की प्रषंसा की है ।
           इसी परिपेक्ष्य में आज सांयकाल समय महारानी रोड़ व्यापारी संगठन के अध्यक्ष,सचिव,दुकानदार एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री अंसारी के नेतृत्व में यातायात कार्यालय में उपस्थित होकर महारानी रोड़ की यातायात व्यवस्था सुधार के सम्बन्ध में उनके व्दारा सर्वसम्मिति से तैयार किये गये प्रस्ताव जिसमें विषेष रूप से सभी दुकानादारों ने सहयोग करते स्पष्ट किया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान सीमा से अधिक सीमा में अपने व्यवसाय से सम्बधित सामान फैलाकर मार्ग एवं फुटपाथ का अतिक्रमण नहीं करेगा । रोड़ से संस्थान तक सुगम प्रवेष की दृष्टि से रखी गयी जालिया पर यातायात विभाग व्दारा निर्देषित लाल कलर रोगन कर रखा जावेगा । महारानी रोड़ एवं सियागंज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग/गलियॉ बाधित न हो उसके सुगम यातायात हेतु मार्गो के प्रवेष पर निःषुल्क मार्ग संकेतक (स्टापर) प्रदान करें एवं प्रयोग सफल होने पर स्थायी मार्ग संकेत लगाये जावेगें। इन व्यस्त बाजारों के प्रतिदिन परिवहन किये जाने वाले सामान से सम्बधित वाहनों का भी नियोजन करते हुए यातायात व्यवस्था के मान से आवागमन सुनिष्चित किया जावेगा । इन बाजारों की पार्किग व्यवस्था में सुधार यातायात विभाग की मदद से की जावेगी  ।

चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा, इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को रिंग रोड़ व  एमआर-१० बायपास रोड़ पर बढ़ती हुई लूट की घटनाओं की पतारसी हेतु निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री जितेन्द्रंिसंह को रिंग रोड़ व एमआर-१० बायपास रोड़ पर सतत निगरानी रखने हेतु एक टीम गठीत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। टीम के प्रभारी निरीक्षक उम्मेदसिंह बोराना ने आरक्षक रामप्रकाश वाजपेयी, राजभान, औंकारनाथ शुक्ला,राजेश पाटील, अमरसिंह व मनोज राठौड़ को रिंग रोड़, बायपास व  एमआर-१० रोड़ पर सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
          टीम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए एक मोटर सायकल पेशन नं. एम.पी.-०९/एमएच/४९३९ पर तीन संदिग्ध बदमाशों को घुमते हुए देखा गया। टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त मोटर सायकल पर सवार तीनों बदमशों को गाड़ी रोकने का बोला तो वे अपनी मोटर सायकल तेजगति से चलाते हुए भागने लगे तब टीम ने अपनी मोटर सायकलों से पीछा कर घेराबंदी कर उनको पकड़कर चेकिंग की तो गाड़ी चालक के पास से एक बड़ा चाकू (तड़तड़ी) मिली। तीनो बदमाशों को टीम द्वारा पकड़कर थाना खजराना लाया गया। नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम १. कादर पिता बूंदू कुरैशी (२२) निवासी ४२/२,प्रकाश का बगीचा थाना रावजीबाजार २, सज्जाद पिता शब्बीर हुसैन (१९) निवासी कल्लू खां का बगीचा ३. सल्लू उर्फ सलीम पिता निसार खां (१८) निवासी इलियास कॉलोनी खजराना बताया। अपराध शाखा की टीम द्वारा उक्त बदमाशों से अलग अलग पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दिनांक २२ मई २०११ की रात्रि में एमआर-१० बायपास पर सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने वाली रोड़ पर मोबाइल पर बात कर रहे एक लड़के को चाकू अड़ाकर मोबाइल व पर्स जिसमें नगदी ५०० रूपयें तथा ४ एटीएम कार्ड रखे थे छीन लिये थे। टीम द्वारा बदमाशों द्वारा लूटा गया मोबाइल घटना में प्रयुक्त पेशन मोटर सायकल तथा चाकू जप्त किया गया।
        पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि घूमने फिरने व नशा करने के लिए रात में रिंग रोड़,बायपास व एमआर-१० पर अकेले आने जाने वाले लोगों को रोककर चाकू दिखाकर डरा धमका कर नगद रूपयें छिन लिया करते थें। आरोपियों द्वारा छिना झपटी की कई वारतादों को अंजाम दिया गया है। थाना खजराना व अपराध शाखा टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को ०८ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुरी मेनरोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुरेष, रामेष्वर, सुनिल तथा प्रमोद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक २३ जुलाई २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विषाल चौराहा धनगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बसंत पिता ओमप्रकाष (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार ५०० रूपये कीमत की ०६ पेटी देषी मसाला शराब तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़िया रोड़ बायपास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सोनवाय थाना किषनगंज निवासी सिकंदर उर्फ अमर पिता अमजद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०११ को १५.०० बजे ग्राम पिपलदा बागरी बारूल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हीरालाल पिता सेवाराम खाती (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।