Wednesday, August 3, 2011

इंदौर के सार्वजनिक स्थलो को धूम्रपान मुक्त बनाया जायेगा

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नोडल अधिकारी श्री राकेष कुमार सिंह ने बताया कि इन्दौर शहर के सभी सार्वजनिक स्थानो को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिय ेअब इंदौर पुलिस मुहिम छेड़ेगी। मध्यप्रदेष वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएषन और इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस अधिकारीयों के प्रषिक्षण में यह बात कही गई है।
        उल्लेखनिय है कि भारत सरकार द्वार सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम सन्‌ २००८ को लागू कर दिया गया है, जिसकी धारा ४ के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थलो पर धूम्रपान प्रतिबंधित कर दिया गया है।
        इंदौर पुलिस द्वारा इस कानून का पालन करवाने के लिए एक टीम गठित कर ली गई है। इन्दौर शहर के ८ सब इन्सपेक्टर और नगर सुरक्षा समिती के १६ सदस्य अब सभी सार्वजनिक स्थलो पर निगरानी करेंगे और अगर कोई धूम्रपान करते हुए पाया जाएगा तो उसे २०० रूपये (दो सौ रूपये ) तक अर्थदण्ड करेंगे। इन सार्वजनिक स्थलो में शासकिय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शापिंग मॉल, कॉफी हाऊस, रेस्टोरेंट, सभागृह, बस स्टॉप, एयरपोर्ट, प्रतिक्षालय, लोक परिवहन, षिक्षण संस्थान एवं इन जैसे अन्य सार्वजनिक स्थल शामिल है।
        कार्यक्रम में एम.पी.वी.एच.ए. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वाय.डी. सोहनी एवं बकुल शर्मा द्वारा धूम्रपान मुक्त इंदौर संभाग और तम्बाकू नियंत्रण कानून के बारे में जानकारी दी गई। कैंसर सर्जन डॉ. एस.एस. नैयर द्वारा धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

क्षिप्रा पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन कम्प्यूटर कीमती करीबन ०१ लाख २० हजार के बरामद

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमति कृष्णा वेणी देसावतु के निर्देषन में, एसडीओपी देपालपुर अनिल भट्ट के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी.त्रिपाठी व उनकी टीम के मांगलिया चौकी प्रभारी राजेष साहू, आरक्षक जयसिंह तथा दषरथ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर चोरो को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर लांरेस पब्लिक स्कूल तलावली चांदा थाना लसूड़िया से कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री चोरी करना स्वीकार किया है।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो चोरो के नाम पते पूछते इन्होने अपना नाम राजेष पाल पिता अमाधान पाल जाति गडरिया (३५) निवासी हाट मैदान चौराहा मांगलिया मूल निवासी पेटलावद जिला झाबुआ तथा दिलीप पिता बाबूलाल यादव (२२) निवासी २१८ तपेष्वरी कॉलोनी मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे खजराना इंदौर मूल निवासी ग्राम कगकिया थाना षिवरतनगंज रायबरेली उत्तरप्रदेष का बताया। विवेचना पर पता चला कि राजेष पाल सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है तथा दिलीप यादव चपरासी का काम करता था । उपरोक्त दोनो आरोपी पूर्व में थाना लसूड़िया क्षैत्रांतर्गत उपरोक्त लांरेस पब्लिक स्कूल तलावली चांदा में क्रमषः सिक्युरिटी गार्ड व चपरासी का काम करते थे। दिनांक २६ जुलाई २०११ की रात्री में दोनो आरोपियो ने उक्त स्कूल से कम्प्युटर व अन्य सामग्री चोरी की थी जिसकी थाना लसूड़िया पर अपराध क्रं. ४९५/११ धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। वर्तमान में आरोपी राजेष देवकाम संस्था तलावली चांदा पर सिक्युरिटी गार्ड का काम कर रहा था।
        पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर एलसीडी मानीटर- ०३, सीपीयु- ०३, की बोर्ड- ०३, माउस लीड सहित - ०३ आदि सामान कीमती करीबन ०१ लाख २० हजार रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी का सामान मिलने की प्रबल संभावना है।

०३ आदतन ११ संदिग्ध गिरफ्तार

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - इंदौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाषो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी जीवीका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्व विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन, ११ संदिग्ध बदमाषो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत्‌ वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारंट तामील

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट व जमानतीय वारंटो की तामील करते हुए पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत में कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को ०९ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारंट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टॉफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत यह वारंट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेष पिता हीरालाल तथा बाबू पिता कल्लू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - पुलिस थाना खुडै+ल द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेमावर रोड़ खुड़ैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम खुड़ैल के रहने वाले सुनिल पिता गयादीन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाष गिरफ्तार

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सत्यसाई चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम अमोना देवास निवासी जगदीष पिता तोलाराम सोलंकी तथा भगवानसिंह पिता अंतरसिंह (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को कमला नेहरू कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता जगदीष चौहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०२ अगस्त २०११ को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले पालाखेड़ी निवासी मोहन पिता बद्रीलाल भील (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरादम किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व २५ आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।