Tuesday, August 9, 2011

संयोगितागंज पुलिस द्वारा लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, ०२ मोबाईल फोन, मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक मुकेष पेन्द्रे, सउनि एम.के. मिश्रा, आरक्षक कमल, योगेन्द्र, शेरसिंह, संजय तथा अरविंद ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध रवि उर्फ भूरिया तथा अनिल उर्फ भैय्‌यू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने रिंगरोड़ बायपास पर लूट की वारदाते करना स्वीकार किया।
            पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो से नाम पता पूछते, अपना नाम १. रवि उर्फ भूरिया पिता बालू (२०) निवासी पिपलियाहाना इंदौर, २. अनिल उर्फ भैय्‌यू पिता बाबूलाल (२५) निवासी भील कॉलोनी इंदौर का बताया तथा रिंगरोड़, बायपास पर लूट की वारदाते करना स्वीकार की है। पुलिस द्वारा आरोपियो की निषादेही पर एक हिरोहोन्डा पेषन मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमबी/०९६२ तथा ०२ मोबाईल फोन कुल मश्रुका ५०-६० हजार रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से दोनो आरोपी रवि तथा अनिल का पीआर प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इन्होने पलासिया तथा संयोगितागंज क्षेत्र की अन्य लूट की वारदात करना भी स्वीकार किया है, जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है तथा अन्य लूट की वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०१ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १९१ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ अगस्त २०११ को ०३ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १९१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक ०७ अगस्त २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बाणगंगा नाका इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रमसिंह ठाकुर तथा गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी घनष्याम पिता चामला बोरासी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०११ को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्वनगर मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नाना, किषोर, दिलीप, गणेष, विनोद तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०११ को १६.३० बजे ग्राम अरण्डिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले षिवदयाल, उमेष, अमित तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०११ को १३.४५ बजे ग्राम घोसीखेड़ा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले लतिफ पिता नासिर खॉ (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०११ को १४.०० बजे रामबाग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजमोहल्ला निवासी राहुल पिता रामचंद्र जायसवाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।