Wednesday, August 10, 2011

आजीवन कारावास का सजायाफ्‌ता फरार आरोपी पकड़ाया


इन्दौर -दिनांक १० अगस्त २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर से सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लूट सहित हत्या का फरार आरोपी शहर में घूम रहा हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री जितेन्द्रसिंह द्वारा निरीक्षक यू.एस. बोराना की टीम के आरक्षक रामप्रकाश बाजपेयी, राजभान, ओंकारनाथ शुक्ला, रामदुलारे यादव, रफीक खान को मुखबीर द्वारा बतायी गयी सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया। उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से एक व्यक्ति को पकड़ा तो उसने अपना नाम व पता गलत बताया तब क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रवि उर्फ रविन्द्र उर्फ रवि बारीक पिता कैलाश सौलंकी (२८) नि० द्वारकापुरी इन्दौर बताया।
        आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि थाना रावजी बाजार के क्षेत्र में वर्ष २००३ में अपने साथी प्रफुल्ल मराठा, छोटू रामसिंह के साथ मिलकर मुनीम खेमराज की हत्या कर लूटपाट करना बताया। इस अपराध में वर्ष २००४ में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी जिसमें वह करीब ५ वर्ष तक सेन्ट्रल जेल इन्दौर में रहा तथा ट्रांसफर पर जबलपुर सेन्ट्रल जेल में रहा। वर्ष २००९ में जबलपुर से इन्दौर कोर्ट पेशी अन्य २५ आर्म्स एक्ट के मामले में लाया गया था बाद पेशी के ट्रेन द्वारा जबलपुर वापस जाते समय इटारसी रेल्वे स्टेशन से पुलिस कर्मचारियों को धक्का देकर हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया था। उपरोक्त घटना की रिपोर्ट पर से थाना जीआरपी इटारसी पर अप०क्र० १६३/०९ धारा २२४ भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, तब से ही आरोपी फरार चल रहा था तथा अपना नाम व पता छुपाकर गुजरात व खण्डवा जिले के पुनासा डेम पर फरारी काटना बताया और भी अपराधों में पूछताछ की जा रही हैं।
        आरोपी के विरूद्ध थाना चंदननगर, रावजीबाजार, जूनी इन्दौर में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होकर थाना जूनी इन्दौर का स्थायी वारंटी हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जूनी इन्दौर सुपुर्द किया गया व इटारसी जीआरपी व सेन्ट्रल जेल जबलपुर को कार्यवाही हेतु आरोपी के पकड़ाने की सूचना दी गयी हैं।

०२ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अगस्त २०११- पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गवली पलासिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शेख छोटू, रामचंद्र, राजाराम, अब्दुल सलाम, शेखर, आजाद तथा हुकुमचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १११० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को १८.०० बजे चंदूवाला रोड़ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले चंदूवाला रोड़ इंदौर निवासी रषीद पिता पीरू शाह (३५) तथा मेहबूब पिता मुबारिक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अगस्त २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर चौराहा मटन मार्केट के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले वृदांवन कॉलोनी इंदौर निवासी ओमप्रकाष पिता सत्यनारायण प्रजापत (२९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०७ कट्टे में १५००० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बोरादा देवी नगर निवासी अविनाष पिता अजय (२४), गली नं. २ भोपाल निवासी शहनवाज पिता मोहम्मद तोफिक (२०), तथा चाणक्यपुरी चौराहा निवासी मोहसीन पिता फरीद अहमद (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०५ चाकू बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को २०.४५ बजे तलावली चांदा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नगर निगम रोड़ निवासी सतीष पिता मगनलाल (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०९ अगस्त २०११ को ०९.२० बजे अन्नपूर्णा मंदिर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोहा मंडी झोपड़पट्टी इंदौर निवासी प्रदीप पिता महेष सेन (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।