Friday, August 12, 2011

चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाले ०२ आरोपी तथा चोरी का माल खरीदने वाला सहआरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन ने बताया कि थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर मूसाखेड़ी इंदौर से चंदन के पेड़ काटे जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर से थाना संयोगितागंज पर अपराध धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नगर पुलिस संयोगितागंज पंकज पांडे के निर्देषन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के सउनि रमेष चौहान, प्रआर. नरेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक योगेन्द्र, कमल तथा अरविंद द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्ध बदमाषो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने चंदन के पेड़ काटकर चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करते संदिग्धो के नाम पते पूछते इन्होने अपना नाम १. देवकरण पिता गंगाराम बागड़ी (२५) निवासी गॉव गोलवा शाजापुर तथा बनेसिंह पिता बाबूलाल बागड़ी (३५) निवासी सदर बताया तथा पीटीएस परिसर मूसाखेड़ी इंदौर से चंदन के पेड़ काटना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनकी कब्जे से चंदन के पेड़ की कटी हुई लकड़िया बरामद की। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि इनके द्वारा पूर्व में भी रेडियो कॉलोनी इंदौर से चोरी से चंदन का पेड़ काटा गया था उक्त लकड़िया मक्सी निवासी नवाब खॉ को बेची थी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियो की निषादेही पर मक्सी पहुॅचकर नवाब खॉ पिता गफूर खॉ (६५) निवासी मक्सी को गिरफ्तार कर इसके पास से ०५ नग चंदन के जप्त किये गये। इस प्रकार पुलिस द्वारा करीबन १५ किलो चंदन की लकड़िया कीमती ५० हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चंदन चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ११.०८.११ को पुलिस थाना किषनगंज क्षेत्रांतर्गत महूगॉव निवासी शेरू पिता सलीम (२४) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश शेरू को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा गया है।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात शेरू पिता सलीम (२४) निवासी महूगॉव के विरूद्व थाना किषनगंज तथा अन्य थानो पर मारपीट, अडीबाजी, अवैध वसूली, छेडछाड, अवैध हथियार आदि जैसे ०६ से अधिक प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन में एसडीओपी महूॅ सी.पी.सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष शेरू पिता सलीम को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

०३ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ अगस्त २०११ को ०३ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०११ को १५.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राऊ इंदौर निवासी शंकर पिता रामजी गौड़ तथा पटेल नगर इंदौर निवासी रामलाल पिता गोकुल पटेल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०११ को १०.३० बजे बीपीसीएल मांगलिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भगवान, शकुर तथा ओमिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।