Friday, August 19, 2011

०२ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को ०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को ०८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया महूॅ पानी की टंकी के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद नवाज, युसुफ, राजेष, बाबू, सतीष, जाकिर, अब्दुल मजीद, अनिल, युनूस, अब्दुल हफीज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०६५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को १७.३५ बजे महावर नगर षिव मंदिर के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हुकुमचंद्र, बंटी तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को २०.१० बजे लोहा गेट वाली रोड़ चंदननगर गली नं. १ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मोहम्मद हुसैन, कालू तथा जावेद उर्फ तोता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ मोबाईल, ०१ केलक्युलेटर, १२०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुखनिवास इंदौर निवासी मुकेष पिता अंतरसिंह राजपूत (३०) तथा च्वाईस पैलेस कॉलोनी निवासी छोटू पिता राजदलवीर (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२४० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                     
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को १४.४० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी बाबू पिता मानसिंह भीलाला (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को २१.१० बजे अग्रसेन चौराहा के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शानू पिता योगेष जायसवाल (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।