Saturday, August 20, 2011

युवती से मोबाईल छिनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक ०८ अगस्त २०११ को रात्री करीब ०८.४० बजे गुमास्ता नगर व्यंकटेष मंदिर गली इंदौर से फरियादी राधा पिता लक्ष्मण माहेष्वरी निवासी स्कीम नं. ७१ इंदौर के हाथ से एक अज्ञात बदमाष मोबाईल छिनकर भाग गया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।         
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र जोन-२ श्री राकेष कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा व उनकी टीम के सउनि गौरीषंकर ओझा, आरक्षक आरिफ खान तथा अमानत द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट के आरोपी जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद को हिरासत में लेकर इससे उक्त लूटा गया मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद जाति खटीक (२८) निवासी ४२९ गंगानगर इंदौर का बताया तथा दिनांक ०८ अगस्त २०११ को व्यकंटेष मंदिर गली से मोबाईल लूटना स्वीकार किया। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर फरियादीया से लूटा गया सेमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन ०५ हजार रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इससे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०५ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नांदरा माता मंदिर के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू, मेहरबान, कल्याण, अनिल तथा नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १७.३० बजे नई बागड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जयकिषन पिता मांगीलाल तथा सुरेष पिता रामभरोसे को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १९.४५ बजे परदेषीपुरा चौकसे धर्मषाला के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले महेन्द्र, रोहित तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले वृदांवन कॉलोनी इंदौर निवासी सुरेष पिता गोर्वधन ठाकुर (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००० रूपये कीमत की १५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                    
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १९.४५ बजे स्कीम नं. ७१ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी संजय पिता श्याम आहूजा (२०) तथा आषीष पिता छोटेलाल कटारे (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १३.५० बजे लुनियापुरा पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली लुनियापुरा इंदौर निवासी गुड्डो बाई पति अषोक (३६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू द्वारकापुरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता कैलाष (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १८.४५ बजे षिवाजी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंगाली चौराहा के पास इंदौर निवासी अनिल उर्फ छोटू पिता प्रहलाद जाधव (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खुकरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १०.२० बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता जयप्रकाष (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।