Sunday, August 28, 2011

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ के १६.०० बजे फरियादी श्रीराम पिता षिवषंकर कुमावत (२५) निवासी सिमरोल की रिपोर्ट पर ग्राम दतोदा निवासी विजय पिता रामप्रकाष (२०) के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २७ अगस्त २०११ के रात्री ०३.३० बजे फरियादी के मकान में चोरी करने की नियत से आरोपी विजय पिता रामप्रकाष ने प्रवेश किया। फरियादी के जाग जाने तथा शोर मचाने पर आरोपी विजय भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया।
        पुलिस सिमरोल द्वारा आरोपी विजय पिता रामप्रकाष (२०) निवासी ग्राम दतोदा को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १७.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावना नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली रामकुवरबाई पति छीतरमल (५०) तथा सुनील पिता धन्नालाल (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५४० रूपये कीमत की ३१ क्वाटर अंगे्रजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १४.०० बजे ग्राम हासलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कमदपुरा निवासी माणिकचन्द्र पिता गेंदालाल जायसवाल (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की १४ बियर की बॉटल बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर उज्जैन रोड़ नाग मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजाजी चौक सांवेर निवासी अमित पिता देवप्रकाष श्रीवास्तव (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल, ०७ राउन्ड जिंदा बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को २०.४५ बजे सर्वहारा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कबीर पिता आलोक (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १३.२० बजे सोनकर धर्मषाला के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी नेफू उर्फ अनिल पिता अषोक मराठा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।