Tuesday, August 30, 2011

यात्री बस वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के निर्देषन में यातायात विभाग व्दारा यात्री बस वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान बिना परमिट संचालित बस ९ बस वाहन तथा बिना परमिट संचालित ७ टाटा मैजिक, दस्तावेज के अभाव में २ आटोरिक्षा तथा १ नगर सेवा सहित १९ वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।
            यातायात विभाग व्दारा चलाये गये इस अभियान में बस वाहन क्रमाक एमपी०९एस-८८९१ जिसको दिनांक २३-अगस्त-२०११ से ३१-अगस्त-२०११ तक मदुरई का टूरिस्ट परमिट प्राप्त था,उक्त बस को इंदौर से बड़वानी सवारी ढोते पकड़ा गया । इसी प्रकार बस वाहन क्रमाक एमपी०९-एस-४९२४ जिसको बाद मध्यान्ह १५०० बजे इंदौर से सनावद का परमिट प्राप्त था,उक्त बस को प्रातः ७ बजे इंदौर से सनावद सवारी ले जाते पकड़ा गया, बस क्रमाक एमपी०९-जेड-९०९९ जिसका परमिट समय प्रातः ९ बजे इंदौर से उज्जैन जाने का निर्धारित होने के उपरान्त यह बस प्रातः ७ बजे सवारी ढोते पकड़ी गयी । एक स्कूल बस क्रमांक एम.पी.०९-एफए-१७९६ को बिना परमिट संचालित होने पकड़ा गया ।
बस एमपी०९-एफए-२२६६                बिना परमिट
बस एमपी०९-एस-४९२४                बिना परमिट
बस एमपी०९-जेजेड-९०९९                बिना परमिट
बस एमपी१५-डी-५७८९                बिना परमिट
बस एमपी०४-बीए-०३४७                बिना परमिट
बस एमपी०९-एफए-२७९९                बिना परमिट
बस एमपी०९-एफए-०४३६                बिना परमिट
बस एमपी०९एस-८८९१                बिना परमिट
स्कूल बस एमपी०९-एफए-१७९६            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी ६९९७            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-४९०६            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-४८१२            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टीए-९२०९            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-६७७४            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-६८६९            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-६४०४            बिना परमिट
सिटीवेन  एमपी०९-टी ४३८९                बिना परमिट
आटोरिक्शा एमपी०४-टी-७६०८            दस्तावेज के अभाव में
आटोरिक्शा एमपी०९-टी-१२९५            दस्तावेज के अभाव में
नगरसेवा एमपी०९-एस-९१५०            दस्तावेज के अभाव में
    यातायात विभाग व्दारा अभियान के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी प्रकार के  वाहनों के चालान  का निराकरण न्यायालय से कराया जावेगा ।

महिला की मृत्यु पर मर्ग कायम कर विस्तृत जांच पड़ताल जारी

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को एक महिला रेखा पति ब्रजेन्द्र सिंह गौर (३५) निवासी १२३ पाटनीपुरा इंदौर की लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल से रेफर होकर एमव्हाय अस्पताल इंदौर में भर्ती की गई थी। उक्त महिला रेखा, उसके भाई शेरा ठाकुर को शाम ०७.०० बजे मेघदूत गार्डन में मिली थी जिसके द्वारा रेखा को कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया था। शेरा ने बताया था कि रेखा को किसी ने जूस में पाईजन मिलाकर पिला दिया था। रात्री में उक्त महिला रेखा को एमव्हायएच रेफर कर दिया गया था, पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर रात्री में महिला के बयान लिये गये जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन के पति विनोद तथा अन्य दो लोगो ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिलाया दिया था। आज दिनांक ३० अगस्त २०११ को सुबह करीब ०४.३० बजे उक्त महिला की मृत्यु हो गयी। जिसपर से थाना विजयनगर पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
        मर्ग जांच में पता चला कि उक्त महिला रेखा की थाना एमआयजी पर दिनांक २६.०८.११ को गुमषुदगी दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था कि वह ०९.०० बजे मंगलसिटी जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही लौटी। उक्त महिला रेखा का पीएम कराया गया, मर्ग जांच करते विनोद पिता श्रीपालसिंह तथा दिनदयाल पिता षिवाजीराव से पूछताछ की जा रही है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात्‌ अग्रिम आवष्यक कार्यवाही की जावेगी। 

क्राइम बांच द्वारा अवैध हथियार सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार, तीन देषी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद


इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि त्यौहारों के अवसर पर अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास वर्मा को निर्देश दिये थे जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी. जितेंद्रसिंह को अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर सतत निगाह रखने के निर्देश दिये गये थे।
        क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौड़, उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनोज राठौड़, मनीष तिवारी, बषीर खान, इफ्तेखार की टीम गठित कर मुखबीर से तथ्यात्मक सूचना हेतु टीम को पाबंद किया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पष्चिमी क्षेत्र में कुछ पूर्व अपराधिक रिकार्ड वाले बदमाष किस्म के लोग अवैध हथियार के खरीद फरोख्त के व्यापार में संलिप्त है। टीम द्वारा सूचना पर बताये गए हुलिया के एक व्यक्ति को पूछताछ में लिया गया तो उसने अपना नाम १.मोहित उर्फ डमरू पिता दिनेष जोषी उम्र २२ साल निवासी आदर्ष इंदिरा नगर का रहना बताया। टीम द्वारा उसकी तलाषी ली गई तो उसके कब्जे से एक देषी कट्टा बरामद किया गया एवं सख्ती से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि मोहित ने २.विजेन्द्र उर्फ कालू पिता षिव कुमार बोयत निवासी हरिजन कॉलोनी और  ३. विषाल मस्ताना पिता अषोक परमार नि. नगीन नगर को भी हथियार बेचा है। टीम द्वारा उक्त दोनो बदमाषों को पकड़कर पूछताछ कर उनके कब्जे से एक - एक देषी कट्टा बरामद किया गया। इस प्रकार तीनो आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे हुए तीन देषी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुंआ के सुपुर्द किया गया जहॉ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी अवैध हथियारो के बारे जानकारी प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घुसे ०२ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ के १८.०५ बजे फरियादी लोकेष पिता रामचंद्र मेहता (३४) निवासी ९५ संविद नगर इंदौर की रिपोर्ट पर सम्राट कॉलोनी इंदौर निवासी नासिर पिता इस्माईल (३०) तथा बड़वानी निवासी राजेन्द्र पिता मोहन के विरूद्व धारा ४५४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को  १६.०० बजे फरियादी के मकान में चोरी करने की नियत से आरोपी नासिर तथा राजेन्द्र ने प्रवेश किया। फरियादी तथा आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर आरोपियो को आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया।
        पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी नासिर पिता इस्माईल (३०) निवासी सम्राट कॉलोनी इंदौर तथा राजेन्द्र पिता मोहन निवासी बड़वानी को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ०१ फरारी, ५० गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को ०३ स्थाई, ०१ फरारी, ५० गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑॅ द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद काकड़ मेनरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता घनष्याम सिलावट को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को ०८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनवाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आषीष पटेल (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धम्मू उर्फ धर्मराज पिता जगन्नाथ (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।