Wednesday, August 31, 2011

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को ०४ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजहरूद्दीन, कांतीलाल, इकबाल, इब्राहिम तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को ११.१० बजे ग्राम पत्थरनाला से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लक्ष्मण, नंदकिषोर, नर्मदा तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम टीही से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भैरूलाल पिता बालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीता नगर इंदौर निवासी आदिल पिता मोहम्मद शाह (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को २२.४५ बजे एमव्हाय परिसर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता चंदन (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।