Saturday, September 3, 2011


 ;k=h cl okguksa ds fo:/n l?ku psfdax vfHk;ku
bUnkSj &fnukad 03 flrEcj 2011& vfrfjDr iqfyl v/kh{kd ;krk;kr Jh lat; flag us crk;k fd ;krk;kr foHkkx Onkjk ;k=h cl okguksa ds fo:/n lapkfyr vfHk;ku ds vUrxZr vkt Hkh fcuk ijfeV@nLrkost ds vHkko esa 05 cl okguksa ij dk;Zokgh dh x;h fooj.k fuEukuqlkj gS %& 
dza-
okgu
lapkfyr LFkku
okgu dzekd
dk;Zokgh djus dk LFkku
dk;Zokgh dk dkj.k
1
cl
bankSj ls [k.Mok

,eih09&thbZ&5376
usg: izfrek
ijfeV 'krksZ dk mYya?ku djus ij
2
cl
bankSj lukon
,eih09&,Q,&1729
Hkk;k iSVªksy
iEi
ijfeV 'krksZ dk mYya?ku djus ij
3
cl
bankSj&lukon
,eih09&,Q,&2165
e/kqfeyu
ijfeV is’k ugh
4
cl
bankSj&[k.Mok
,eih&12&ih&1000
e/kqfeyu
ijfeV is’k ugh
5
cl
bankSj&ekuiqj
,eih09&,Q,&2709
thihvks
fcuk ijfeV

०८ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को ११.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बनेरिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले धमेन्द्र पिता शंकरलाल तथा कमलेष पिता बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को १७.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टूटी प्रेस के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मयूर नगर इंदौर निवासी बंटी पिता राजू बलाई (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४६८० रूपये कीमत की ११७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को २०.०५ बजे निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता घासीराम परमार (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०७ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलआयजी तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंडोल निवासी दिनेष पिता मांगीलाल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०११ को ११.३० बजे कर्बला के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी कुमार पिता केषर राधवानी (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।