Sunday, September 25, 2011

०५ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को ३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंडा बस्ती से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल रषीद, प्यारेलाल तथा जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को २१.४५ बजे टापू नगर पुलिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, योगेष तथा शाहरूख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को १७.०० बजे आकाषवाणी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्याम, राजू तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्रीराम नगर काकड़ निवासी विक्की पिता भूषण शर्मा (२३), ग्राम लसूड़िया निवासी मलखान पिता सुजानसिंह पवांर (३९) तथा स्वामी विवेकानंद नगर इंदौर निवासी दयाराम पिता सीताराम सोलंकी (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१०० रूपये कीमत की १०१ क्वाटर देषी शराब तथा १३ बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को ११.२५ बजे लुनियापुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विषाल पिता राम सिलावट (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की १० हॉफ देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे देवगुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता रामनाथ कुर्मी (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।