Saturday, October 1, 2011

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित





इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- आज दिनांक ०१/१०/२०११ को सेवा निवृत हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.जे.सांलुके, सहायक उपनिरीक्षक रामपाल यादव तथा आरक्षक २०७४ धारमसिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर ने उन्हे फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह दिया।
        विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राकेषसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री राजेषसिंह, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय एस.के.नषीने, उपपुलिस अधीक्षक लाईन पी.बी.सलोकी, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह रघुवंषी, कंट्रोल रूम प्रभारी सुभाषसिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।

चुनरी यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- डीएसपी यातायात पष्चिम क्षेत्र श्री महेन्द्र जैन ने बताया कि दिनांक ०२-१०-२०११ को बड़ागणपति से बिजासन तक चुनरी आयोजित है, इस चुनरी यात्रा के कारण आम जन को परेषानी न हो । अतः निम्नानुसार यातायात परिवर्तित किया जावेगा।
१-    चुनरी यात्रा के समय कोई भी भारी वाहन बड़ा गणपति से बिजासन टी तक नहीं जा  पायेगा ।
२-    भारी वाहन धार से इंदौर की ओर आने वाले नावदा पंत से चन्दन नगर की ओर जा सकेगें, ये वाहन एयरपोर्ट तरफ नहीं जा सकेगें ।
३-    देपालपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन सुपर कॉरिडोर होते एमआर-१० से  इंदौर एवं उज्जैन की ओर जा सकेगें, एयरपोर्ट तरफ नहीं आयेगें ।
४-    व्हीआयपी रूट से आने वाले भारी वाहन टाटा स्टील होते हुए छोटा बांगड़दा होते सुपर कॉरिडोर से गॉधी नगर जायेगें ।
५-    चुनरी यात्रा में शामिल होने वाली बसें सुभाषमार्ग से आने वाले बसें जिन्सी बस  स्टैण्ड पर खड़ी रहेगी एवं श्रध्दालू पैदल बड़ा गणपति जा सकेगें ।
६-    जब चुनरी यात्रा की स्थिती एयरपोर्ट के पहले तक रहेगी तब एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन एमआर-१० होते हुए सुपर कॉरिडोर की तरफ जायेगें शेष प्रायवेट छोटे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन वायरलेस टी से एयरपोर्ट की तरफ एक तरफ चलायी जावेगी ।
७-    हिंकारगिरी, पंचषील नगर, षिक्षक नगर तथा कालानी नगर से कोई भी वाहन व्हीआयपी रोड़ पर नहीं आयेगा ।

०२ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १८५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महावीर पिता नर्मदाप्रसाद जैन (७४) तथा भवानी नगर इंदौर निवासी किषोर पिता सीताराम (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०२५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १४.३० बजे तलावली चांदा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मायापुरी कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी बंषीलाल पिता दयाराम कीर (५४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १५.३० बजे डोंगर गांव मंडी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेन्द्र, प्रकाष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लाखन पिता धुलजी (३७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की ७० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को भवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले जीतनगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता एडुजी (२७), सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी कालीबाई पति एडिया (५७) तथा गणेष नगर खंडवा रोड़ निवासी कोमल बाई पति पप्पू पंवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४० रूपये कीमत की ५६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को २०.४० बजे गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता मोलचंद्र  को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।