Friday, October 7, 2011

दिपावली पर्व पर लगने वाली फटाको की दुकानों एवं स्थाई थोक फटाका लायसेंसियों द्वारा रखी जाने वाली सावधानियॉ

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि दिपावली पर्व पर लगने वाली आतिषबाजी की दुकानों एवं स्थाई थोक फटाका लायसेंसियों द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों संबंधि निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु संबंधितो को निर्देषित किया गया है-
१.    आतिशबाजी को सुरक्षित एवं अज्वलनषील सामग्री से बने शेड में रखा जाये।
२.    ग्राउन्ड के अन्दर लायसेंस जारी करने के बाद दुकानों के निमार्ण हेतु जो ठेका दिया जाता है, उस संबंध में पूर्ण रूप से पारदर्षिता बरती जावे।
३.    आतिषबाजी की दुकाने, एक दूसरे से ०३ मीटर की दूरी एवं किसी संरक्षित कार्यषाला से ५० मीटर की दूरी पर रहे।
४.    दुकाने एक दूसरे के आमने-सामने नही रहे।
५.    सुरक्षा दूरी के अन्दर एवं इन दुकानों में प्रकाष हेतु किसी प्रकार का तेल लैम्प, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्तियों का प्रयोग नही होना चाहिये।
६.    किसी दुकान के ५० मीटर के अन्दर आतिषबाजी का प्रदर्षन प्रतिबंधित होगा।
७.    प्रत्येक मास्टर स्विच से फ्यूज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिये जिससे की शार्ट सर्किट होने पर विद्युत प्रवाह स्वतः ही बन्द हो जाये।
८.    दुकान के सामने रेत की बोरी तथा पानी के ड्रम रखना अनिवार्य होगा।
९.    अग्नि सुरक्षा के समस्त उपाय जैसे फायर फायटिंग आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करना होगी। प्रत्येक दुकान पर फायर एक्सटिंग्यूषर वैद्य अवधि का लगाना होगा।
१०.    वैद्य लायसेंसी द्वारा ही फटाखो का विक्रय किया जावेगा, यदि कही पर बगैर लायसेंस के फटाखो का विक्रय/गोडाउन में संग्रहण किये जाने का मामला प्रकाष में आता है तो संबंधित के विरूद्व पुलिस कार्यवाही की जावेगी।
११.    १८ वर्ष से कम आयु के बच्चो को तब तक आतिषबाजी न बेची जावें जब तक उनके साथ कोई व्यस्क व्यक्ति न हो।
१२.    सुरक्षा के पर्याप्त साधन प्रत्येक दुकान में उपलब्ध हो यह सुनिष्चित कराया जावे।

आटोरिक्षा यूनियन के पदाधिकारी, आटोरिक्षा चालकों, की मीटिंग यातायात परिसर में सम्पन्न

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- आज मध्यान्ह समय यातायात परिसर में इंदौर शहर में संचालित आटोरिक्षा चालकों के यूनियन के पदाधिकारी, आटोरिक्षा चालकों, की मीटिंग सम्पन्न हुई । इस मीटिंग के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि इंदौर शहर के आटोरिक्षा  वाहनों के चालकों व्दारा यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने,मीटर से सवारी लाने ले जाने,वाहन चलाते समय  नेम प्लेट एवं वर्दी धारण करने, आटोरिक्षा वाहनों के सभी वैध दस्तावेज की ओरिजनल प्रति चेकिंग के समय प्रस्तुत करने तथा विषेष रूप से रेल्वे स्टेषन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओ ंपर विस्तृत चर्चा की गयी ।
        इस मीटिंग में इंदौर आटोरिक्षा पंचायत के संगठन मंत्री श्री विजय वर्मा,उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह इंदौर शहर आटोरिक्षा यूनियन के अध्यक्ष हाजी शेर अली एवं एसोसियन पदाधिकारियों के साथ ही साथ रेल्वे स्टेषन से चलने वाले सभी आटोरिक्षा चालक सहित थाना प्रभारी यातायात पूर्वीक्षेत्र श्री हरिसिंह रधुवंषी, टी.आय. ट्रेफिक श्री अरविन्द तिवारी उपस्थित रहे ।
        मीटिंग में उपस्थित सभी यूनियन के पदाधिकारियों एवं आटोरिक्षा चालकों को हिदायत दी गयी । यातायात विभाग १०-१०-२०११ से विषेष रूप से रेल्वे स्टेषन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा रेल्वे स्टेषन की सामान्य व्यवस्था को ध्यान में रखकर विषेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंधन करने वाले आटोरिक्षा वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी की जावेगी । किसी भी आटोरिक्षा को मौके पर न छोड़ा जाकर उनके वाहन जप्त कर यातायात विभाग लाया जावेगा तथा उनके चालान न्यायालय निराकरण होने तक यातायात अभिरक्षा में रखा जावेगा । इस अभियान में बिना मीटर से सवारी ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों पर,बिना प्री-पेड सिस्टम के यात्रियों को ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों पर ,रेल्वे स्टेषन के आस-पास अव्यवस्थित खड़ी आटोरिक्षा वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जावेगी ।
        मीटिंग में उपस्स्थित सभी पदाधिकारियों एवं आटोरिक्षा चालकों को समझाईष दी गयी कि यदि उनको कोई भी समस्या है,जिसका निराकरण यातायात से जुड़े किसी भी विभाग से कराने में समस्या हो रही है,एैसी समस्या को लिखित रूप से यातायात विभाग को दे,ताकि उनकी समस्या का निराकरण वैधानिक रूप से किया जा सके । लेकिन हर हाल में रेल्वे स्टेषन की यातायात व्यवस्था एवं आटोरिक्षा वाहनों से होने वाली समस्या एवं आम नागरिकों की षिकायत का निराकरण यातायात विभाग सख्ती से करेगा, जिसमें आप सभी के (आटोरिक्षा चालकों एवं यूनियन पदाधिकारियों का) सहयोग की आवष्यकता है ।

तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाईल, नगदी रूपये आदि करीबन ०१ लाख २५ हजार से अधिक का माल बरामद



इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षैत्र इंदौर श्री राजेष सिंह ने बताया कि थाना भंवरकुऑ क्षैत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी भंवरकुऑ आनंद यादव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह, आरक्षक सुरेन्द्र तथा अनिरूद्व की एक टीम का गठन किया गया तथा निर्देष दिये गये कि पुराने शातीर नकबजनो पर निगाह रखी जाये तथा पूछताछ की जाये।
        थाना प्रभारी आनंद यादव द्वारा उक्त गठित टीम के माध्यम से पुराने नकबजनो तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि कान्हा पिता देवचंद जाति बलाई जो कि पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था तथा वर्तमान में फरार चल रहा है, वह राहुल गांधी नगर की तरफ देखा गया है उसके पास नये-नये मोबाईल फोन है। इस सूचना पर कान्हा पिता देवचंद निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर को पकड़ा। कान्हा से पूछताछ करते उसने प्रियदर्षनी गर्ल्स हॉस्टल के नीचे जीन्स व टी-षर्ट की दुकान से, न्यू अग्रवाल नगर के मकान से, सुदामा नगर की मोबाईल दुकान से, जानकी नगर इंदौर के ऑफिस से कम्प्यूटर, लैपटॉप तथा ओमप्रकाष पिता श्यामलाल जायसवाल निवासी डबल चौकी देवास की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उसने मोरा पिता नेपाल सिंह ठाकुर निवासी झुग्गी झोपड़ी भंवरकुऑ, दीपक पिता दिलीप जाति बलाई निवासी भावना नगर इंदौर को चोरी में साथी होना बताया। राहुल की निषादेही पर इसके उक्त दोनो साथियों को पकड़ा गया। उक्त तीनो आरोपियो की निषादेही पर पॉच नकबजनी का मश्रुका लैपटॉप, मोबाईल, जिन्स, टी-षर्ट तथा नगदी कुल करीबन ०१ लाख २५ हजार का माल बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि उक्त तीनो आरोपी शातीर नकबजन होकर कान्हा को पूर्व में भी चोरी के मामलों में तीन-तीन वर्ष की सजा हुई है तथा वह वर्तमान में पेषी से फरार चल रहा था। फरारी में मोरा व दीपक को साथ लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०११ के २०.३० बजे फरियादी राजेष पिता प्रहलाद राठी (४५) निवासी ७१ आरएक्स टी सेक्टर ३७ इंदौर की रिपोर्ट पर अनिस पिता सईद खान के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०११ के १९.३० बजे फरियादी के ३७ सी स्कीम नं. ७४ इंदौर स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी अनिस खान ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी अनिस पिता सईद खान निवासी कम्पू ग्वालियर  को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ गिरफ्तारी व २३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०११ को ०७ गिरफ्तारी व २३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुये महिला आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तालाब किनारे लसूड़िया मोरी से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिली ग्राम लसूड़िया मोरी निवासी भगवंता बाई पति अलाराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।