Tuesday, October 11, 2011

ऑटो रिक्षा वाहनो के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक ११ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान चलाकर १०३ आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा छोटी एवं बड़ी लाईन रेल्वे स्टेशन, सरवटे बस स्टैण्ड,आर.एन.टी.मार्ग,एम.जी.रोड़,तथा जवाहर मार्ग पर आकस्मिक चेकिंग कार्यवाही करते हुए बिना मीटर से सवारी ले जाते हुए ५३ आटोरिक्शा वाहन चालकों के विरूध्द,बिना वर्दी धारण किये ३८ आटोरिक्शा चालकों के विरूध्द तथा १२ आटोरिक्शा वाहन के चालान दस्तावेज के अभाव में करते हुए कुल १०३ आटोरिक्शा के विरूध्द कार्यवाही की गयी है । 
        यातायात विभाग व्दारा दिनांक ७-१०-२०११ को आटोरिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं आटोरिक्शा चालकों  की मीटिंग में स्पष्ट निर्देशे दिये गये थे,कि नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्शा वाहन, तथा विशेष रूप  से रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से संचालित आटोरिक्शा वाहन के चालक नियमानुसार वर्दी,नेमप्लेट धारण करें । बिना मीटर डाउन किये यात्रियों को लाने ले जाने की कार्यवाही न करें, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें तथा यात्रियों से नियमानुसार किराया वसूल करें । आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द संचालित चेकिंग अभियान जारी रखा जावेगा ।

१ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ११ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को ०३ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंडा बस्ती से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद इदरीष पिता मोहम्मद इस्माईल (४६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर जहरीली शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को २१.४५ बजे जीतनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली रेषमा पति गजानंद (२४) तथा बबीता पति जगमोहन (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को २१.३० बजे एबीरोड़ आषापुरा ढाबा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता आषाराम (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७९० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब, ०७ बियर बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन पुलिया नंदानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम टिमरी जिला हरदा निवासी दौलत पिता मोहनलाल (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १० अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे फोरलेन रोड़ ब्रिज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नालछा धार निवासी अंतरसिंह पिता जब्बा भील (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।