Saturday, October 15, 2011

८४ आटोरिक्षा वाहनों पर तथा १३ टाटा मैजिक वाहनों पर कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने  बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ८४ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।  इस कार्यवाही में आज ४४ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया ,२६ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर तथा १४ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में एैसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।
            इस कार्यवाही के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा आज यात्री वाहनो की कार्यवाही के अन्तर्गत १३ टाटा मैजिक वाहनों को रॉग पार्क खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने ,दस्तावेज के अभाव,तथा ओव्हर लोड़  में पकड़ा जाकर थाने में अभिरक्षा में जप्त किया गया । कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी ।

०२ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२० स्थाई, ०२ फरारी, १३६ गिरफ्तारी व २२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को २० स्थाई, ०२ फरारी, १३६ गिरफ्तारी व २२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विदूर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सोनू तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे रामबाग पेट्रोल पंप के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२४ कंडीलपुरा इंदौर निवासी रवि पिता मनोहर वर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमली चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता मुकुन्द (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लॉ कॉलेज इंदौर+ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २९ गुलजार कॉलोनी निवासी अरफराज उर्फ अज्जू पिता सलीम खान (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को ०९.३० बजे पड़ाव चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आबादी हातोद निवासी दिनेष पिता बगदीराम (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।