Thursday, October 20, 2011



०१ आदतन, ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १३.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर परदेषीपुरा चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गणेष नगर इंदौर निवासी गेंदालाल पिता छोटेलाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीत नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता ताराचंद्र (३९), रेषमा पति रामानंद (२४) तथा बबीता पति जगमोहन (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२०० रूपये कीमत की ११० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे गोंदीवाला कुऑ चंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले व्यास नगर इंदौर निवासी प्रभात उर्फ पप्पू पिता विक्रम चौहान (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १८.०० बजे झोगालाल पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हरनियाखेड़ी काकड़ निवासी कमल पिता लक्ष्मण (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पालिया निवासी राजेन्द्र पिता जयराम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।