Sunday, October 23, 2011

सोने की चैन छिनकर भागते आरोपिया रंगे हाथ पकड़ी गयी

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११ - पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १७.३५ बजे फरियादीया शांता पति जी.डी.सोनी (५७) निवासी १७८ टेलीफोन नगर इंदौर की रिपोर्ट पर हरिफाटक झोपड़पट्टी महूॅ निवासी नीता पिता शंकर मराठा (२४) के विरूद्व अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादीया शांता सामान खरीदी करने नंदानगर इंदौर गयी थी। भीड़ का फायदा उठाकर मौका पाकर उपरोक्त आरोपिया नीता फरियादीया के गले से सोने की चैन छिनकर भागने लगी। फरियादी द्वारा देख लेने तथा शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपिया को रंगे हाथो पकडा गया ।
        पुलिस परदेषीपुरा द्वारा आरोपिया नीता पिता शंकर मराठा (२४) निवासी हरिफाटक झोपड़पट्टी महूॅ को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से ०१ सोने की चैन कीमती करीबन ५० हजार की बरामद की गई तथा आरोपिया को न्यायलय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया है।

०३ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को ११ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार मुमताज बाग कॉलोनी खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले उषागंज छावनी इंदौर निवासी अंकीत पिता संतोष कन्नोजे (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १४.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता माधव सोलंकी (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १७.४५ बजे ग्राम रायकुंडा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले हरेसिंह पिता सेवाराम (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर गोल चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर इंदौर निवासी समीर पिता नसीर (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६२ सी पंचषील नगर इंदौर निवासी करण पिता भग्गू उर्फ भगवान (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।