Sunday, October 30, 2011

मध्यप्रदेष पुलिस खेलों का स्वर्ण जयंती आयोजन ०१ नवम्बर से इंदौर में

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस महानिरीक्षक विसबल पष्चिम क्षैत्र श्री डी.एस.सेंगर ने बताया कि मध्यप्रदेष पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष इंदौर में होगा। स्वर्ण जयंती आयोजन के रूप में समपन्न होने जा रही ५०वीं स्पर्धा दिनांक ०१ नवम्बर से ०४ नवम्बर २०११ तक इंदौर स्थित विभिन्न खेल मैदानों पर संचालित की जायेगी। स्पर्धा की मेजबानी विषेष सषस्त्र बल पष्चिम क्षैत्र द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर ०१ नवम्बर को सायंकाल ०३.०० बजे राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या देवी प्रतिमा के समक्ष सर्वप्रथम खेल मषाल प्रज्वलित कर पुलिस धावकों की टोली को इंदौर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जगत सिंह रवाना करेगें। यह मषाल कृष्णपुरा पुलिया जेल रोड़, पोलोग्राउन्ड चौराहा होते हुए महेषगार्ड स्थित कार्यक्रम स्थल आरएपीटीसी मैदान पहुचेगी जहॉ स्पर्धा का औपचारिक रंगारंग श    ुभारंभ सायंकाल ०४.०० बजे श्री के.सी.वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक करेगें।
    राज्य स्पर्धा में छः जोनल टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें जिला पुलिस बल जोन जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल तथा इंदौर की चार टीमों सहित विषेष सषस्त्र बल की दो टीमें हैं। हॉकी, हेण्डबॉल, कबड्डी और व्हालीबॉल की प्रतियोगिताएं पोलोग्राउन्ड स्थित प्रथम वाहिनी मैदान में आयोजित की जायेगी जबकि कुष्ती, जूडो मल्हार आश्रम में, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, नेहरू स्टेडियम में, तैराकी की प्रतियोगिताएं महूॅ नाका तरूण पुष्कर में, जम्प एण्ड थ्रो प्रतियोगिताएं १५वीं वाहिनी के महेषगार्ड मैदान में और विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं एरोड्रम रोड़ स्थित आरएपीटीसी मैदान में आयोजित की जा रही है। इस स्पर्धा में जम्प एण्ड थ्रो तथा दौड़ प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेष पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रतियोगी रहेगी। प्रत्येक मैदान पर खेलों का गरिमापूर्ण आयोजन करने हेतु चार अलग-अलग समितिया गठित की गई है जिनमें खेल मैदान प्रबंध समिति और संचालन समिति में मध्यप्रदेष पुलिस के अधिकारी एवं खेल के जानकार कर्मचारियों को मनोनित किया गया है वही सभी खेल मैदानों पर अपायरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये इंदौर की विभिन्न खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है।
        स्पर्धाओं के कुषल आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु १५वीं वाहिनी विसबल परिसर में एक खेल कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक २४१९८८४ है। इन खेलों का समापन ०४ नवम्बर को सायंकाल १६.०० बजे आरएपीटीसी के महेष गार्ड मैदान पर समारोहपूर्वक किया जावेगा जिसमें मषाल परेड और आतिषबाजी के अलावा खिलाड़ियों का जोषिला निष्क्रमण विषेष आकर्षण होगें। मध्यप्रदेष पुलिस के महानिदेषक श्री एस.के.राउत समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहेगें। राष्ट्रीय पुलिस खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाली मध्यप्रदेष पुलिस टीम के लिये दक्ष खिलाड़ियों का चयन भी इंदौर में इसी स्पर्धा के दौरान किया जावेगा। खेल प्रेमी नागरिकों से आग्रह है कि, इन स्पर्धाओं के दौरान अधिक से अधिक संख्या में खेल मैदानों पर आकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन अवष्य करें।

महिला से बैग छिनकर भागने वाले लूट के दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को फरियादीया शबाना खान पिता मोहम्मद इकबाल खान (२६) निवासी ३४२ जवाहर मार्ग इदांैर की रात्री २०.२५ बजे पटेल ब्रिज से जा रही थी कि तभी बजाज पल्सर मोटरसायकल पर आये दो बदमाषों ने फरियादीया से बैग छिनने का प्रयास किया। फरियादीया द्वारा शोर मचाने पर दोनो बदमाष वहॉ से भाग गये, फरियादीया शबाना ने बदमाषो की मोटरसायकल का नंबर देख लिया था तथा हुलिया पहचान लिया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अतिक अहमद खान व उनकी टीम के उपनिरीक्षक शेख इब्राहिम खान द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मोटरसायकल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाष की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त लूट के दोनो बदमाषो को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसायकल बजाज पल्सर नं. एमपी-०९/एमबी/६६४४ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस द्वारा पकड़े गये उपरोक्त दोनो आरोपियों का नाम पूछते इन्होने अपना नाम १. मोहम्मद असांर पिता अब्दुल सईद (२१) निवासी ७२/८ चंपाबाग इंदौर तथा २. इरफान पिता कमरूद्दीन (२०) निवासी ५३/३ चंपाबाग इंदौर का बताया, जिन्हे सदर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

०१ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को ०८ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाग कॉलोनी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अषरफ, साजिद, आरिफ, सलीम, मोहसीन, आबिद, हुसैन, सौरभ, नौषाद तथा युसुफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झूलेलाल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले खुषाल पिता प्रहलाद बंजारा (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे असरावद बुजुर्ग से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता नारायण (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।