Friday, November 25, 2011

क्राईम ब्रांच ने दिल्ली, छिंदवाड़ा, मुम्बई, देवास एवं इन्दौर में ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा  मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
        इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक  जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में प्र.आर. नाथूराम दुबे, आर. जितेन्द्र सेन, चंदरसिंह, इफि्‌तखार खान की टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर राजकुमार जायसवाल नि० जोनपुर मुकती मोहल्ला २. अशोक गुप्ता ३. मुन्नी बाई को पकडकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना ललिताबाई नि० जोनपुर के साथ मिलकर सोने के नकली जेवर दुकानदारों को देकर उनके बदले मे कम कीमत के असली जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने दिल्ली, छिंदवाड़ा, मुम्बई, देवास एवं इन्दौर में ठगी की कई वारदातें कबूली। मुख्य सरगना ललिताबाई एवं उसके साथियों को जायसवाल लाज इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपियों को देवास पुलिस के हवाले किया गया हैं।

लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने वाले दम्पत्ति को क्राईम ब्रांच ने पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
        इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक जय गोपाल चौकसे, उप निरीक्षक दीपिका शिंदे के नेतृत्व में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. ओंकारनाथ शुक्ला, रामपाल, राजभान, महेन्द्र, सुभाष, राजेश एवं रविन्द्र की टीम गठित कर समाचार पत्रों में महिलाओं से मित्रता करने वाले लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने वालों की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ राकेश एवं उसकी पत्नी अनुसुईया अतुलकर को पकड़ा। उक्त दम्पत्ति द्वारा समाचार पत्रों में अपने मोबाईल नंबर देकर प्रतिदिन ५,००० से १०,००० रूपये कमाने का विज्ञापन देते थे। विज्ञापन पढ़कर जब व्यक्ति उक्त मोबाईल नंबर पर संपर्क करते थे तब उन्हें महिला द्वारा अन्य महिलाओं के साथ संपर्क कराने हेतु प्रलोभन दिया जाता था, साथ में अपना बैंक खाता नंबर देकर ३,००० से ५,००० रूपये तक जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराने का कहा जाता था। व्यक्ति उक्त खातों में जैसे ही पैसे जमा कराता था। उक्त दम्पत्ति एटीएम कार्ड से तुरंत पैसा निकाल लेते थे बाद में संबंधित का मोबाईल फोन अटैंड नहीं करते थे। इस तरह इन्दौर, भोपाल, बैतूल आदि जगह के लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर रहे थे। उक्त दम्पत्ति को पकड़कर थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया हैं।

०५ आदतन, ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर खजराना खेड़ी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नानकराम तथा बलीराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को १७.१० बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अमरचन्द, राधेष्याम, गोपाल तथा मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रालामण्डल इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली ममता पति सरदार (३८) तथा जानकी पति मंषाराम (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७२५ रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।