Monday, November 28, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा क्षैत्रान्तर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एबी रोड शम्भू दयाल राखोड़ी नाले के पोलेट्री फार्म के पास कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी. त्रिपाठी व उनकी टीम के द्वारा उपरोक्त घटना स्थल एबी रोड शम्भू दयाल राखोड़ी नाले के पोलेट्री फार्म के पास से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. सुभाष पिता लक्ष्मण (३३) निवासी तिल्लोर नायता, २. धर्मेन्द्र पिता कालूराम कीर (२०) निवासी बावलियाखेड़ी ३. कमल पिता रामसिंग, ४. अर्जुन पिता बनेसिंह चौहान तथा ५. रणजीत पिता धूलजी को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो १२ बोर कट्टे मय ०४ जिंदा राउंड, ०१ देषी पिस्टल मय ०३ जिंदा कारतूस तथा ०२ छुरे बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२४ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २४ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर बजरंग नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीष, राकेष तथा पुरूषोत्तम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.५० बजे छिपाबाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, दिनेष, रोषन, मोहम्मद जाहिद, सूरज तथा अमित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १४.०० बजे रेडीसन होटल के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, गणेष, शंकर, विनोद, विजय तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले फिरोज, युनूस, फारूख, आषिक तथा इलियास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले एस.आर. कंपाउंड इंदौर निवासी नरेष पिता तोताराम (४५), राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी अजय पिता अवतार बुंदेला (२२) तथा नंदानगर इंदौर निवासी अरविंद पिता प्रताप कौषल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३४० रूपए कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे ग्राम हरसोला से अवैध शराब बेचते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी रोहित उर्फ बंटी पिता जमनाप्रसाद (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १८.४० बजे पीठ रोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले गोकुलगंज महूॅ निवासी राम पिता हीरालाल कुमायू (४६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

गुमइंसान की तलाष

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना वारा सिवनी जिला बालाघाट के विषयांकित गुम इंसान क्रं. ४७/११ कुमारी पूजा वर्मन पिता गयाप्रसाद वर्मन उम्र ३० वर्ष निवासी वार्ड नं. ०६ वारा सिवनी जिला बालाघाट की दिनांक १८-१९/०६/११ के दरम्यान घर से बिना बताये कही चली गयी है। गुमषुदा का हुलिया रंग गेहूआ, चेहरा गोल, ऊचाई ०५ फीट ०२ इंच, गुलाबी रंग की सलवार सूट पहने है। उक्त गुमषुदा की पतारसी चलने पर थाना वारा सिवनी नं. ०७६३३२५३०३६, जिला बालाघाट कंट्रोल रूम नं. ०७६३२२४१८०० अथवा पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर को १०० नं. पर सूचना देने का कष्ट करे।