Monday, December 5, 2011




०६ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व ८३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०५ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व ८३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेन्द्र, राजू, राहुल, अषोक, भानू तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को ११.१५ बजे अजनोद रोड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले समुंदर, विक्कू, कमल तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को २२.३० बजे पाटनीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दषरथ, धर्मेन्द्र तथा सुखलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुड़ैल बुजुर्ग से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता केषरसिंह (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २६५ रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेषीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेषीपुरा इंदौर निवासी नीरज पिता नरेन्द्र राय (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को ११.५० बजे मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता रामसिंग कलोता (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०११ को १६.३० बजे बागरी मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही हातोद के रहने वाले भंवर पिता गोपाल बागरी (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।