Sunday, December 11, 2011

चोरी की योजना बनाते हुए ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना सदरबाजार क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सिकन्दराबाद कॉलोनी इंदौर के मैदान में कही चोरी की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सदरबाजार कैलाष बारिया व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना स्थल सिकन्दराबाद कॉलोनी मैदान से इंडिगो कार नं. एमपी-०९/एचडी/७४४० में चोरी की योजना बनाते हुए मिले इकबाल उर्फ वकार पिता जाफर हुसैन (४०) निवासी ३४ भिस्ती मोहल्ला इंदौर, तथा जावेद पिता माजिद जामा (२६) निवासी ५५ बाग मुक्ति भोपाल को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त इंडिगो कार, ०१ लोहे की टॉमी, ०१ लोहे का खंजर, रॉड, चाबी का गुच्छा, पिंचीस एवं पाने जप्त किये गये।
        पुलिस सदरबाजार द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ४०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

१० आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ११ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर बाबा मरूफ नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नौषाद, पिंकू उर्फ शानू, कन्नू तथा जमील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को १६.०० बजे अयोध्यापुरी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, योगेष, पन्नालाल तथा धीरू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को १४.३० बजे वेटनरी कॉलेज गेट के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २६४ उमरिया कॉलोनी निवासी महेष पिता रामस्वरूप् (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब/भांग बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी नगर इंदौर से अवैध भांग बेचते हुये मिले यही के रहने वाले जीवन पिता सतीष पाल (२९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० ग्राम गिली भांग बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०११ को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम मांगलिया निवासी दषरथ पिता धुलजी राठौर (५०) तथा ग्राम अजनोरी निवासी रामसिंह पिता चंदरसिंह राजपूत (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।