Friday, December 16, 2011

०१ आदतन, ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१४ स्थाई, १०४ गिरफ्तारी व २०१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को १४ स्थाई, १०४ गिरफ्तारी व २०१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को १६.०५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदननगर लोहागेट इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ग्रीनपार्क कॉलोनी इंदौर निवासी आसिफ पिता बाबू खॉ (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को २१.०० बजे जगजीवन रामनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद अग्रवाल तथा प्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले सुदामानगर इंदौर निवासी कृष्णकुमार पिता देवकरण (४६) तथा बाराभाई इंदौर निवासी गणेष पिता सुभाष धनगर (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को २१.०० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले चिंतामण पिता रामप्रसाद (६६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को १८.४५ बजे धार नाका महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली शोभाबाई पति कमल सोनकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को १२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी लोकेष पिता रामप्रसाद कुमायु (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। 
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २०११ को १४.३० बजे हरिनगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाजार चौक महूॅ गॉव निवासी घनष्याम पिता रामा खाती (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।