Sunday, December 18, 2011

धार का फरार बदमाश पिस्टल सहित पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ते अवैध हथियारों रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
        इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेद्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जे.जी. चौकसे के नेतृत्व में आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, ओंकारनाथ शुक्ला, राजेश राठौर, सुभाष सूर्यवंशी की टीम बनाई गई । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धार का कुखयात बदमाश अर्जुन पिता नाथू भील (20) नि0 बस स्टैण्ड के पास धार इन्दौर में राजवाड़ा के आसपास बारदात करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहा हैं।  इस सूचना पर टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकडकर पूछताछ की गई एवं उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह धार में लड़ाई झगड़े मे अपराध में कई बार बंद हो चुका हैं। दो दिन पूर्व भी उसके तथा उसके दो साथियों के विरूद्ध कोतवाली धार में मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध हैं उसी की फरारी इन्दौर में काट रहा हैं। साथ में संदीपरघुवंशी को भी पकड़ा जिसके विरूद्ध से0 कोतवाली धार में प्रकरण पंजीबद्ध होने से से0कोतवाली धार को सुपुर्द किया गया। आरोपी अर्जुन को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड पुलिस को सुपुर्द किया गया हैं।

10 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 01 फरारी, 46 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को 07 स्थाई, 01 फरारी, 46 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को 12.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हरिजन कॉलोनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आमीर, शहनवाज तथा योगेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैरूबाबा मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हरसोला निवासी विष्णु पिता सखाराम (38) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2280 रूपये कीमत की 57 लीटर महुऑ शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 कोसांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले गुराव निवासी छगन पिता रामलाल (35), कमलियाखेड़ी निवासी अर्जुन पिता रामकिद्गान चौहान, दधुरिया निवासी सरयार पिता हरिसिंह (35) तथा कायस्थखेड़ी निवासी सरदार पिता शंकरलाल (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर, 10 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को 11.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोठारी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुभाष चौक निवासी शुभम पिता नरेन्द्र परमार (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया। 
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को 19.20 बजे वायएन रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी नीतू पिता पंचमसिंह बुंदेला (24) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया। 
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को 11.15 बजे नंदलाल चौक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पारदी मोहल्ला निवासी कालू पिता देवीसिंह (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।