Thursday, December 22, 2011

चोरी के मोबाइल सहित नकबजन गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 22 दिसम्बर 2011- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अपराध शाखा को शहर मे  बढ़ती हुई नकबजनी को रोकने हेतु निर्देद्गिात किया। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौऱ की टीम को पाबंद किया तथा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की नियत से घुम रहा है। टीम द्वारा खजराना क्षेत्र से एक व्यक्ति को मय मोबाइल के क्राइम आफिस लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मड़िया पिता गुलसिंह भिलाला निवासी 135 सी, कृष्णबाग खजराना व मुलनिवासी ग्राम डेहरीपुरा थाना टाण्डा जिला धार का रहना बताया। मोबाइल के बिल के संबंध में जानकारी नहीं होना बताया सखती से पूछने पर आरोपी ने बताया कि 5-6 माह पूर्व खजराना थाना क्षेत्र में अपने गांव के ईडू पिता केसरसिंह भिलाला निवासी कोदी थाना टाण्डा के साथ मिलकर मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल,रुपये नगदी व चार्जर चोरी किए थे।  क्राइम टीम ने आरोपी मडिया को लेकर ईडू के गांव में थाना प्रभारी टाण्डा की टीम के साथ दबिद्गा दी तो आरोपी के घर सेचोरी किये मोबाइल जप्त हो गए एवं आरोपी ईडू के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि वह काम करने हेतु गुजरात गया है।
            आरोपी मडिया अपने गांव से आकर खजराना में अपना स्वयं के मकान में रह रहा है। तथा चोरी करने के लिए वह अपने गांव के लड़कों को अक्सर बुलाता रहता है। आरोपियों ने 5-6 माह पूर्व भी खजराना में टेलर की दुकान का ताला तोड़कर कपड़े चोरी किए थे जिसमें मड़िया गिरफ्तार हो गया था एवं ईडू उक्त प्रकरण में फरार है। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी को थाना खजराना के सुपुर्द किया जहां पर अन्य वारदातों  के बारे में पूछताछ की जा रही है।
             आरोपी के कब्जे से चोरी के लाखों रुपयें के मोबाइल व नगदी सहित मश्रुका जप्त करने में उप निरीक्षक महेंद्रसिंह परमार, सउनि. भारतसिंह यादव, प्रआर. नाथुराम दुबे, दीपक,रज्जाक  आर. मनोज राठौड़, चंदरसिंह, रणवीरसिंह रघुवंद्गाी, जितेंद्र सेन की सराहनीय भूमिका रही है।

23 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविकाअपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 92 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को 10 स्थाई, 92 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को मुखबिर की सूचना के आधार पर हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल, नातिन, राकेद्गा तथा मेहरबान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 455 रूपयेनगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को 17.10 बजे गायकवाड़ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अजय तथा सतीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड़ इन्दिरा प्रतिमा के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी मोनो पिता अजय खंडाले (20) तथा लखन पिता गोपाल (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की 06 पेटीयॉ देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को 14.45 बजे रंगवासा रोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली रेद्गामा पति राजीव मालवीय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपयेकीमत की 23 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2011 को 12.25 बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता नंदू गौड़ (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 475 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।