Tuesday, January 3, 2012

23वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2012- उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि आज दिनांक 03 जनवरी को यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर के सभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ.नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग के सहयोग से आज पलासिया चौराहे पर तथा वायरलेस टी पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 75 वाहन प्रदूषण विभाग व्दारा चेक किये जाकर 13 वाहनों से मात्रा से अधिक प्रदूषण उत्पन्न होने की स्थिती में कार्यवाही की गयी । 80 वाहन खाद्यविभाग व्दारा चेक किये गये जिनमें 2 घरेलू गैस से संचालित पाये गये तथा आर.टी.ओ. विभाग व्दारा 35 वाहन चेक किये गये जिसमें 04 कार वाहनों व्दारा टैक्ससन एक्ट के तहत 30-30 हजार जुर्माना किया जावेगा । दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा एवं हेलमेट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये आज यातयात विभाग व्दारा हेलमेट रेली का आयोजन किया गया। यह रैली महूनाका चौराहा से प्रारम्भ होकर यातायात पार्क में समाप्त हुई।
        यातायात विद्गोषज्ञ श्री प्रफुल्लजोद्गाी एव यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यातायात पार्क में ड्रायवर ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 सिटी बस चालको को प्रद्गिाक्षण दिया गया। संगम पैलेस में वाहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर आयद्गार ट्रक एवं बसेस एवं यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप संचालित किया गया । नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों व्दारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराया गया तथा यातायात नियमों के अन्तर्गत चलने की समझाईद्गा दी गयी,यातायात साहित्य वितरण किया गया । 
        यातायात विभाग की एज्युकेद्गान विंग व्दारा आज वायरलेस टी पर यातायात फिल्म का प्रदर्द्गान किया गया । यातायात विभाग,पुलिस प्रद्गिाक्षण शाला इंदौर के पुरूष एवं महिला बल के प्रद्गिाक्षार्थी तथा आर.आय.गु्रप के बच्चों व्दारा वाहन चालकों में यातायात नियमों की पालन की जागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला बनायी गयी । शास्त्री ब्रिज से गोविन्द प्याउ तक बनायी गयी इस मानव श्रृंखला में छोटे-छोटे बच्चों व्दारा बेनर्स एवं तखतीयों व्दारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी । यातायात विभाग व्दारा सी-21 मॉल पर सेम्युलेटरप्रद्गिाक्षण एवं सेफ्टी रायडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

03 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 132 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 03 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 132 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 14.50 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर 1674 डी सुदामानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दिलीप, राजेद्गा, हरीद्गा तथा रामानंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 273 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी  2011 को पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष, मनोज, सलीम, अमर तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2060 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी  2011 को 13.00 बजे जगजीवन रामनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्गिावदयाल, रूपचन्द्र तथा जीतू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1240 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी  2011 को 14.20 बजे पाटनीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनोरमागंज इंदौर निवासी आदित्य तथासाकेत (49) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी  2011 को 14.50 बजे छत्रीपुरा मेनरोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रविदासपुरा इंदौर निवासी द्वारकाप्रसाद पिता बाबूलाल (70) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 18.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओसरूद पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही चंदननगर ओसरूद निवासी नारायणसिंह उर्फ नराज पिता बनेसिंह राजपूत (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार 400 रूपये कीमत की 336 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 12.30 बजे सांवरिया नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कुम्हार मोहल्ला निवासी मुकेद्गापिता सुनिल राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 18.30 बजे आजाद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता फूलचन्द्र सिलावट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 14.00 बजे बालरिया रोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम रालामण्डल निवासी तेजराम पिता बद्रीलाल बागरी (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 396 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2011- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2011 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंदननगर ओसरूद निवासी बहादुर पिता बनेसिंह राजपूत (30)तथा मारूतीनगर निवासी राजू पिता महेद्गा सिंह कुद्गावाह (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमद्गा' 01 तलवार तथा 01 फालिया बरामद किया गया।
    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।