Wednesday, January 4, 2012

चोरी की मोटरसायकल तथा मोबाईल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेद्गा सिंह के निर्देद्गान में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्द्गान में चंदननगर थाना प्रभारी पवन मिश्रा व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक जी.एस. ओझा, आरक्षक दीपक, देवकरण तथा रायसिंग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 संदिग्ध लड़को विद्गााल लोधा तथा सूरज यादव को पकड़ा तथा पूछताछ की तो इन्होने मोटरसायकल तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया है।
    पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियों विद्गााल पिता चमनलाल जाति लोधा निवासी समाजवादी इन्दिरा नगर इंदौर तथा सूरज पिता गजानंद यादव (20) निवासी रेवन्यु नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 मोटरसायकल तथा 01 मोबाईल नोकिया कंपनी का ई-5 कुल कीमती करीबन 19 हजार का मश्रुका जप्त किया। आरोपियों का पूर्व में भी रिकार्ड है, उपरोक्त मोटरसायकल अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से चुराई गयी थी जिसकी अन्नपूर्णा थाने पर रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहॉ सेउनका पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 के 19.35 बजे फरियादी संतोष पिता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (48) निवासी 40 मेन स्ट्रीट महूॅ की रिपोर्ट पर महेन्द्र पिता ओंकार गोस्वामी के विरूद्व धारा 457,511 भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक 03 जनवरी 2012 के 19.15 बजे फरियादी के 40 मेन स्ट्रीट महूॅ स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी महेन्द्र पिता ओंकार गोस्वामी ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी महेन्द्र पिता ओंकार गोस्वामी (25) निवासी चन्द्रविहार कॉलोनी उमरिया को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

23वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012-उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर केसभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी ।
        यातायात विभाग,आर.टी.ओ. विभाग,नापतौल विभाग,प्रदूषण विभाग एवं खाद्य विभाग के सहयोग से आज पलासिया चौराहे पर तथा वायरलेस टी पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया । प्रजापति ब्रह्‌मकुमारी विद्गव विद्यालय न्यु पलासिया में 50 आटोरिक्द्गाा चालकों यातायात प्रद्गिाक्षण के साथ ही साथ ब्रम्हकुमारी बहन अनिता,भाई रितेद्गा जोद्गाी व्दारा  मन की शांति के गुरू सिखाये गये। यातायात पार्क में स्कूली बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख स्कूलों से 84 स्कूली बच्चों से उत्साह पूर्वक भाग लिया । खजराना चौराहा एवं टॉवर चौराहे पर यातायात से सम्बधित फिल्म प्रदर्द्गान किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों को पालन करने के सम्बन्ध में लेक्चर दिये गये । नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः तथा उससे होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पी.ए.सिस्टम से  एनाउन्स मेन्ट कर हेलमेट का प्रचार-प्रसार किया गया । राजबाड़ा चौक पर सेम्युलेटर प्रद्गिाक्षणएवं ब्रोसर वितरण कार्यक्रम राजबाड़ा चौक पर आयोजित किया गया । यातायात विभाग के क्रेन वाहनों व्दारा एनाउन्समेंट के माध्यम से  यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार तथा वाहनों चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईद्गा दी गयी ।
            सायं 5 बजे से 6 बजे के मध्य आर.आई ग्रुप एवं सिविल डिफेन्स के सदस्यों व्दारा मधुमिलन चौराहा पर मानव श्रृखला बनाई गई। साथ ही ऐसे वाहन चालकजो दो पहियां वाहन पर हेलमेट धारण किये थे, उन्हे यातायात विभाग व्दारा शासन की ओर से प्रदाय यातायात प्रतिक चिन्ह निद्गाुलक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदाय किये गये।
        निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप ए में (कक्षा9 से कक्षा 12) के प्रथम स्थान पर कुमारी पूजा रावत,नीला आकाद्गा उ.मा.वि. व्दितीय स्थान पर कुमारी कृतीका भट्‌ट श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सलोनी यादव न्यु पिंक फ्‌लावर उ.मा.वि.की उर्त्तीण रहीं । कुमारी मनीषा चाणक्य,नागेद्गा गुप्ता,एवं सपना बैरागी को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है ।
        इसी प्रकार ग्रुप बी में (कक्षा-6 से कक्षा-8वीं) कुमारी रिया सिंह,विद्यासागर स्कूल से प्रथम,कुमारी सुसंस्कृति तिवारी श्री गुजराती समाज स्कूलसे व्दितीय तथा कुमारी पल्लवी बलवानी,विद्यासागर स्कूल से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । अनमेष कुमार,मो.मलिक अंसूरी एवं आस्था जोक को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया हे ।

03 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 57 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को 03 स्थाई, 57 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को 17.35 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अजनोद रोड़ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें लाखन, जितेन्द्र, इंदर, सोहन तथा सोहेब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी  2011 को 12.10 बजे हैदराबादी बस्ती से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुबारिक, इला उर्फ शाकिर तथा समीर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर रोड़ कब्रस्तान के पास महूॅ से टाटा मैजिक नं.एमपी-09/टी/6750 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले भानु पिता सुदंरलाल पाल, संदीप पिता प्रेम तथा परमानंद पिता सीताराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार रूपये कीमत की 335 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को 12.00 बजे कबूतरखाना इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले आद्गााराम पिता सुभाषचन्द्र (19) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को 15.30 बजे रवि जागृति नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मनोहर सोनकर (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2012 को 17.00 बजे ग्राम जलोदिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बनेसिंह पिता मनोहरलाल (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार करइनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2011- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2011 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पलासिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विद्गााल पिता इंदर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।