Sunday, January 8, 2012

पटवारी लवदास बैरागी, अपहरण एवं हत्याकांड का मुखय आरोपी अवद्युत भास्करानंद उर्फ बापजी महाराज उर्फ भानुप्रताप सिंह राठौर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री राकेद्गा कुमार सिंह ने बताया कि थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 10/10/11 को सूचना प्राप्त हुई कि पटवारी लवकुमार बैरागी उम्र 40 वर्ष निवासी सूर्यदेवनगर इंदौर 09/10/11 को रात्रि 08.00 बजे से अपनी मोटर सायकल एमपी-09 एमबी/6146 सहित गायब है। जिस पर से थाना अन्नपूर्णा पर गुमइंसान क्रमांक 76/11 दर्ज कर तत्काल जांच में लिया गया। जांच के दौरान नंदकिद्गाोर कद्गयप से पूछताछ के दौरान पता लगा कि पटवारी लवकुमार बैरागी का अपहरण किया गया है एवं उसकी हत्या कर दी गई है एवं लाद्गा को उज्जैन के पास गंभीर नदी के डेम में फेंका गया है। नंदकिद्गाोर कद्गयप, भानुप्रताप सिंह राठौर उर्फ बापजी, निर्मल सिंह आंजना, अनुराग, राजेन्द्र मधुराज, अरूण शुक्ला आदि सभी लोग शामिल थे। जिस पर से दिनांक 18/10/11 को अपराध क्रमांक 646/11 धारा 364,302,34 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया एवंआरोपियों को गिरफ्तार किया गया किन्तू घटना दिनांक से ही घटना का मुखय आरोपी एवं कर्ताधर्ता, भानुप्रताप सिंह राठौर उर्फ अवद्युत भास्करानंद उर्फ बापजी महाराज फरार था।
    घटना संवेदनद्गाील होकर चिन्हित अपराधों की श्रेणी में रखी गयी थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर के द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिद्गिचत कराने हेतु प्रकरण पर विद्गोष निगाह रखी जा रही थी एवं दिन प्रतिदिन की प्रगति के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा से जानकारी मांगी जा रही थी व आवद्गयक निर्देद्गा लगातार दिये जा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पद्गिचम जोन-2 राकेद्गा सिंह को भी प्रकरण पर निगाह रखने के लिये निर्देद्गा दिये गये थे, जिन्होने सीएसपी अन्नपूर्णा दिलीप सिंह तोमर को अपराधी को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी थी। नगर पुलिस अधीक्षक, अन्नपूर्णा दिलीप सिंह तोमर ने थाना प्रभारी, अन्नपूर्णा गौरीद्गांकर चडार को साथ लेकर अपराधी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिये।
    सर्वप्रथम भानुप्रताप सिंह उर्फ बापजी के परिचितों एवं द्गिाष्यों की सूची तैयार की गई एवं उनके संबंध में जानकारी जुटाई गई कि किन लोगो से घटनासे पूर्व उसका ज्यादा मिलना जुलना था। पुलिस ने 8 व्यक्तियों को चिन्हित किया एवं उनका रिकार्ड खंगालना शुरू किया व प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 3 व्यक्तियों को पुलिस ने चिन्हित किया जो फरारी में अपराधी की धन, छीपने के स्थान के रूप में मदद कर रहे थे एवं पुलिस की गतिविधियों की सूचना चिट्‌ठी पत्रों के माध्यम से बापजी तक पहुंचा रहे थे। पुलिस टीम ने इन चिन्हित व्यक्तियों पर निगाह रखने के लिए सादा वस्त्रों में इनके घरों के आसपास पुलिस कर्मचारी तैनात किये जिससे बाबा के संबंध में पुलिस को जानकारी मिलना शुरू हो गई। इसी तारतम्य में पता चला कि बाबा घटना के बाद सागर, इटारसी, ग्वालियर, बासवाड़ा, उदयपुर, कोटा, मुम्बई, बुंदी, नागदा, रतलाम में रहा है एवं बीच-बीच में उसका इन्दौर एवं उज्जैन आना-जाना होता है। पुलिस को राजस्थान से यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि अपराधी ने अपना हुलिया बदल लिया है। दाड़ी, मुंछे एवं बाल सभी कटवा लिया है एवं अपना लिबास भी परिवर्तित कर पेंट शर्ट पहनने लगा है एवं नई पहचान के कागजात एकनाथ के नाम से तैयार करा लिये है। पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी। इसी बीच पुलिस को एक व्यक्ति हाथ लगा जोबाबा को सूचना पहुचाता था, उसने पूछताछ में बताया कि बाबा धार में है लेकिन निवास नही जानता है क्योकि जब भी वह पत्र बाबा को देने जाता है तो बाबा श्रीविहार कॉलोनी के बाहर ही सड़क पर उससे चिट्‌ठी ले लेता है। इस सूचना पर सउनि बाबू सिंह कुद्गावाह एवं प्रआर. राजेद्गा गौड़ को सादा वस्त्रों में धार भेजा गया इन्होने 2 दिन वहां रूककर जानकारी जुटाई कि श्रीविहार कॉलोनी में 2 किरायेदार नये आये है इस जानकारी से नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री दिलीप सिंह तोमर को अवगत कराया और यह तथ्य पुलिस की जानकारी में पहले से था कि मृतक लवकुमार बैरागी का पैत्रक मकान भी उसी श्रीविहार कॉलोनी में है। इन सभी तथ्यो से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर को अवगत कराया गया उन्होने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, अन्नपूर्णा एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा के नेतृत्व में रात्रि में ही एक टीम को धार रवाना किया गया जिसने प्रातः 04.00 बजे संदेही के निवास पर दबिद्गा देकर, भागने का प्रयास करते हुये आरोपी भानुप्रताप सिंह उर्फ बापजी को उसके निवास से वाहन एविएटर नंबर एमपी-13/एम.के. 2388 सहित गिरफ्तार किया। छिपने के स्थान की तलाद्गाी लेने पर 10 मोबाईल फोन, 10सिम कार्ड, 10 हजार 500 रूपयें नगद, पेन ड्राईव, लैपटॉप एवं अद्गलील फुटेज (ब्लू फिल्म) मिलें । संपूर्ण घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। हिरासत में लिये गये आरोपी से पूछताछ के दौरान हत्या का कारण स्पष्ट हुआ -
        भानुप्रताप सिंह राठौर उर्फ अवद्युत भास्करानंद उर्फ बापजी महाराज ने पटवारी लवकुमार बैरागी की पत्नी को दो वर्ष पूर्व अपनी द्गिाष्या बनाया था एवं उसके ऊपर आसक्त हो गया था और उसे फोन करता रहता था। जिस पर से पटवारी लवदास बैरागी का आरोपी से विवाद भी हुआ था। जिस कारण से आरोपी पटवारी को रास्ते से हटाना चाहता था, इस कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लवकुमार बैरागी का अपहरण कर हत्या की है। यह हत्या का उसका तीसरा प्रयास था इसके पूर्व भी दो बार वह पटवारी की हत्या का प्रयास कर चुका था जिसमें एक्सीडेंट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पटवारी बच गया था। जिसका अपराध थाना अन्नपूर्णा पर दुर्घटना के रूप में पूर्व से कायम है।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री राकेद्गा कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने दिलीप सिंह तोमर नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा के नेतृत्व में गौरीद्गांकर चडार, थानाप्रभारी अन्नपूर्णा, सउनि बी.एस. कुद्गावाह, प्रआर. राजेद्गा गौड़, आरक्षक श्याम सुदंर तिवारी, धर्मेन्द्र राठौर, ब्रजभूषण, अनिल को श्रीविहार कॉलोनी धार में कड़कड़ाती ठंड मे रैकी कर दबीद्गा देकर दस हजार रूपयें का इनामद्गाुदा फरार आरोपी भानुप्रताप सिंह राठौर उर्फ अवद्युत भस्करानंद उर्फ बापजी महाराज को हिरासत में लेकर वारदात का खुलासा किया है।

पुलिस प्रद्गिाक्षण विद्यालय में 07 दिवसिय विद्गोष प्रद्गिाक्षण कार्यक्रम का समापन

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012-  पुलिस प्रद्गिाक्षण विद्यालय,इन्दौर में प्रद्गिाक्षण प्राप्त कर रहे प्रद्गिाक्षणार्थयिों को समाज में बाल अपराध, बाल मजदूरी, द्गाोषण के विरूद्व भी प्रद्गिाक्षण दिया जा रहा है । चाइल्ड लाईन के सहयोग से पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. श्री महेद्गा चंद जैन के निर्देद्गान में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कमलेद्गा गुप्ता की टीम द्वारा ऐसी पुलिस तैयार करने का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है जो भविष्य में बाल अपराध, बाल संरक्षण एवं किद्गाोरों के कानूनी अधिकारों के अनुसार पुलिसिंग कर सकें। लगभग 700 जवानों को प्रद्गिाक्षण दिया गया । 07 दिवसीय प्रद्गिाक्षण कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. के द्वारा किया गया  ।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविकाअपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थाई, 35 गिरफ्तारी व 102 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2012 को 12 स्थाई, 35 गिरफ्तारी व 102 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2012 को मुखबिर की सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें गोलू, मनोज, प्रकाद्गा, डेनी उर्फ गोपी, करण, शेलेन्द्र तथा मनीष को पकडा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 855 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेवेन्यु नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बंगाली चौराहा इंदौर निवासी विनोद पिता बद्रीप्रसाद नामदेव तथा कनाड़िया रोड़ इंदौर निवासी दिनेद्गा पिता सत्यनारायण मकवाना (23) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपये कीमत की 99 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2012 को 12.30 बजे आनंद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता लक्ष्मीनारायण (34) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैधहथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2011- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2012 को 10.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टीटावदा निवासी दद्गारथ पिता काद्गाीराम (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

फुटबॉल मैच नेहरू स्टेडियम फायनल मैच में घायल हुये लोगो की सूची

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2012- आज दिनांक 08 जनवरी 2012 को प्रकाद्गाचंद सेठी की स्मृति में जेसीसी फगवाड़ा तथा ग्लोबल हैदराबाद के बीच नेहरू स्टेडियम इंदौर में फायनल मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान गैलरी के पटिये टूट जाने के कारण, गैलरी में बैठे निम्न दर्द्गाक घायल हो गये -
1. तेजकुमार पिता प्यारेलाल जी रायकवार उम्र 54 वर्ष निवासी 104 विहार नगर मूसाखेड़ी इंदौर  (दोनो पैर में चोट)
2. नामदेव पिता शंकर पारखे उम्र 72 वर्ष निवासी 51 नं. स्कीम अवन्तिका नगर (कमर में चोट, बाये पैर में चोट)
3. सलीम पिता बुन्दरखॉ उम्र 38 वर्ष निवासी 440 काली पुलिया आजाद नगर (बाये पैर में चोट)
4. जगदीद्गा पिता वृन्दावन पाण्डेय उम्र 55 वर्ष निवासी 283 न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर (कमर में चोट)
5. राजाराम पिता ढोडीराम पंचमुखी उम्र 68 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला (कमर, बाये पैर में चोट)
6. अब्दुल खालीद पिता अब्दुल वाहिद उम्र 72 वर्ष निवासी 57 दौलतगंज रानीपुरा (दाहिने पैर, एड़ी में चोट)
7. विनोद पिता मिन्नूलाल परदेद्गाी उम्र 40 वर्ष निवासी 348 बड़ी ग्वालटोली इंदौर (कमरमें चोट)
8. राहुल पिता दिनेद्गा पुरबिया उम्र 22 वर्ष निवासी 30 लालाराम नगर (बाये पैर की एड़ी में चोट)
9. मोहन सिंह पिता लालसिंह उम्र 49 वर्ष निवासी आदिवासी भील कॉलोनी मूसाखेड़ी (कमर में चोट)
10. रामकुमार पिता हीरालाल परदेद्गाी उम्र 28 वर्ष निवासी आलोक नगर मूसाखेड़ी (बाये पैर में चोट)
11. रमेद्गा पिता देवीलाल रायकवार उम्र 62 वर्ष निवासी 77/3 विराट नगर मूसाखेड़ी (बाये जांघ में चोट)
12. मूलचन्द्र पिता फत्तू टांक उम्र 75 वर्ष निवासी सेन्ट्रल जीम खाना नेहरू स्टेडियम (कमर में चोट)
13. विद्गााल पिता महेद्गा परदेद्गाी उम्र 17 वर्ष निवासी 35 न्यू पंचद्गाील नगर मूसाखेड़ी इंदौर (कमर में चोट)
14. आफताब पिता अ. रहीम कुरैद्गाी उम्र 13 वर्ष निवासी टाल मोहल्ला महूॅ (दोनो पैर में चोट)
15. गोपाल पिता लीला पोद्‌दार उम्र 40 वर्ष निवासी चौधरी पार्क 16 ए मूसाखेड़ी (दाहिने पैर में चोट)
16. दद्गारथ पिता द्गिावराम पाल उम्र 35 वर्ष निवासी 80 नवलखा इंदौर (बाये पैर की एड़ी में चोट)
17. आदिल पिता सनाउद्‌दीन उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर (बाये पैर में साधारण चोट) 18. पुनीत पिता कैलाद्गा चौधरी उम्र 15 वर्ष निवासी 33 लालारामनगर(दाहिने पैर की एड़ी में चोट)
19. अब्दुल रहीम पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 40 वर्ष निवासी महूॅ (बाये पैर की एड़ी में साधारण चोट)
20. अद्गाोक पिता मूलचन्द बिल्लौरे उम्र 35 वर्ष निवासी मूसाखेड़ी टेम्पो स्टैण्ड (एड़ी में साधारण चोट) आयुद्गा पिता बन्टी झून्ज उम्र 14 वर्ष निवासी 248 देवनगर हरिजन कॉलोनी (एक पैर में मामुली चोट)
21. बलवन्त पिता बुद्वूराम उम्र 50 वर्ष निवासी जोद्गाी मोहल्ला महूॅ (एक पैर में सामान्य चोट)
22. मोहम्मद याकुब चौधरी पिता गाजी याकुब चौधरी उम्र 74 वर्ष निवासी 84 उषागंज (पैर में चोट, एक्सरा होना है)
23. रवि पिता दिनेद्गा उम्र 18 वर्ष निवासी 32 आदिवासी भील कॉलोनी (पैर में सामान्य चोट)
24. तुषार पिता ललीत उम्र 8 वर्ष निवासी 52/4 गाड़ी अड्‌डा जूनी इंदौर (पैर में चोट, सामान्य)
25. किद्गाना पिता गोविन्द उम्र 54 वर्ष निवासी जोद्गाी मोहल्ला महूॅ (सामान्य चोट पैर में )