Friday, January 27, 2012

श्रीमति जया रत्नाकर को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए, गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया



इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012-श्रीमति जया रत्नाकर को गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय कैलाद्गा विजवर्गीय एवं कलेक्टर इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। इनके द्वारा निम्न कार्य किये गये - महिलाओं एवं बच्चो के स्वास्थय सुधार की दिद्गाा में ट्रेकिंग सिस्टम लागू करके हेल्थ कार्ड बनाये गये। बालिका द्गिाक्षा के क्षेत्र में प्रयास किया गया कि शाला त्यागी बालिकाओं को शाला भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जावे। दो बालिकाओं पर मातायें परिवार नियोजन अपनायें, इसके लिये टोली में जाकर माइक्रो प्लानिंग कर जागृति कार्य किये गये। बच्चो के कुपोषण में सुधार हेतु अन्य विभागो से समन्वय कर शत प्रतिद्गात टीकाकरण एवं ग्रोथ मॉनीटरिंग के विद्गोष प्रयास अटल बिहारी वाजपेयी मिद्गान के अंतर्गत किये गये।

        श्रीमति जया रत्नाकर, म.प्र. राज्य सेवा 2000 बैच की अधिकारी है तथा इनके द्वारा मानव संसाधन विकास के अंतर्गत एमबीए किया गया है।

म.प्र. पुलिस नारकोटिक्स विंग द्वारा मादकपदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया





इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक श्री सर्वजीत सिंह द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने एवं लोगो को इसके सेवन से दूर रखने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया जिसके तारतम्य में संबंधित पम्पलेट्‌स अलग-अलग जिलो को भेजे गये है। उक्त पम्पलेट्‌स गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीप सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक यातायात पद्गिचत एम.के.जैन द्वारा बच्चो, युवा व आम नागरिको को दिया गया।




मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अपराध शाखा डीएसपी. जितेंद्रसिंह को शहर मे राहगीरों से मोबाइल लूट की बढ़ती हुई घटना को रोकने हेतु निर्देद्गिात किया। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौऱ व उप निरीक्षक अनिता ढाबले की टीम को घटनाओं पर नजर रखने हेतु पाबंद किया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की नियत से घुम रहा है। जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर युवक से मोबाइल 1000 रूपयें में खरीदा गया व मोबाइलबिल का न होने से इंकार करने पर युवक को क्राइम आफिस लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहित पिता मनोहरसिंह ठाकुर उम्र 22साल निवासी 284,बर्फानीधाम नगर इंदौर का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 5 मोबाइल ( नोकिया,स्पाइस,कार्बन,रिलायंस कंपनी के ) जप्त हुए मोबाइल के संबंध में जानकारी सही न बताने पर सखती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 18/01/2012 को रात 8:00 बजे करीब विजयनगर में एल.सी.एच.के सामने वाले रोड़ पर स्कुटर एविएटर नं. एम.पी.09/एस.जे./9943 से मोहल्ले का साथी रोहित पिता शंकर बिल्लोरे को बैठाकर ले जा रहा था तभी एक व्यक्ति रोड़ पर टहलते हुए अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए दिखा व मौका देखकर टहलते हुए व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छिनकर स्कुटर सहित भाग गए।

         आरोपी नीलगिरी कॉलेज में बी.कॉम सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहा है एवं पार्ट टाइम मार्केटिंग का काम भी करता है। दोनों आरोपी मोहल्ले में छोटा रोहित व बड़ा रोहित के नाम से जाने जाते है। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल कार्बन के-10 ड्‌वेल सिम का एवं चार अन्य मोबाइल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर को सौपा गया है। जहांजप्त हुए मोबाइल व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठोर, उप निरीक्षक अनिता ढाबले, सउनि. विजेन्द्र जाट, आर. मनोज राठौड़,द्गिावकरणसिंह चौहान,द्गयाम पटेल एवं रमेद्गा योगेद्गवर की सराहनीय भूमिका रही है।



दो अपराधों में फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्रंिसंह परमार की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना छत्रीपुरा के अप0क्र0 276/11 धारा 4,5,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 एवं थाना चंदननगर का अप0क्र0 944/11 धारा 4/9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 व धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुखय फरार आरोपी शफीक पिता मोह0 रफीक निवास चंदन नगर फरार होकर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर में नाम एवं हुलिया बदलकर रह रहा हैं। उक्त दोनों अपराध में आरोपीकी गिरफ्‌तारी हेतु पु0अ0 पश्चिम इन्दौर द्वारा 5,000/- रू0 एवं 2,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को ग्रीन पार्क कालोनी में दबिश देकर पकड़ा। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. नरेद्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्र परमार, राजेश पाटिल, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर को सुपुर्द किया गया।



03 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 118 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीलीकरते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 04 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 118 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।



जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 19.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर बिचोली मर्दाना इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेन्द्र, हरिसिंह, श्रवण तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, पंकज, अनिल तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है ।



अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी राहुल पिता राम रसीले चोरसिया (22) तथा काटजू कॉलोनी इंदौर निवासी कमल पिता आत्माराम सुनेरिया (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14730 रूपये कीमत की 39 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना बााणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को मरीमाता इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले किला रोड़ इंदौर निवासी सतीद्गा पिता बाबूलाल रघुवंद्गाी (50) तथा कर्मानगर इंदौर निवासी लगन पिता बद्रीलाल प्रजापत (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 18.10 बजे पिपलिया कुम्हार काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले निपानिया काकड़ निवासी दीपक पिता परमलाल कौद्गाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1830 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 20.20 बजे राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नेहरूनगर राऊ निवासी सुनिल पिता वृदांवन (24) तथा भीमनगर निवासी योगेद्गा पिता सोमसिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 16.30 बजे सातमील से अवैध शराब बेचते हुये मिले नेमावर रोड़ निवासी मुकेद्गा पिता पूनमचंद्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1340 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 18.30 बजे अनूप टॉकीज के पीछे से अवैध शराब बेचते हुये मिले छोटी भमोरी निवासी ओमप्रकाद्गा पिता रामचंद्र वर्मा (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।





अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2011- पुलिस थाना हातोदद्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवधाम टंकी से अवैध रूप से हथियार रखे यही के रहने वाले हुकुम सिंह पिता प्रहलाद ठाकुर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 17.30 बजे सागोर रोड़ बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिथमपुर निवासी राजू पिता अमृतसिंह भील (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

म.प्र. पुलिस नारकोटिक्स विंग द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया





इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक श्री सर्वजीत सिंह द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने एवं लोगो को इसके सेवन से दूर रखने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया जिसके तारतम्य में संबंधित पम्पलेट अलग-अलग जिलो को भेजे है जिन्हे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीप सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक यातायात पद्गिचत एम.के.जैन द्वारा बच्चो, युवा व आम नागरिको को दिया गया। पम्पलेट्‌स निम्नानुसार है -



मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अपराध शाखा डीएसपी. जितेंद्रसिंह को शहर मे राहगीरों से मोबाइल लूट की बढ़ती हुई घटना को रोकने हेतु निर्देद्गिात किया। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौऱ व उप निरीक्षक अनिता ढाबले की टीम को घटनाओं पर नजर रखने हेतु पाबंद किया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की नियत से घुम रहा है। जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर युवक से मोबाइल 1000 रूपयें में खरीदा गया व मोबाइल बिल का न होने से इंकार करने पर युवक को क्राइम आफिस लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहित पिता मनोहरसिंह ठाकुर उम्र 22साल निवासी 284,बर्फानीधाम नगर इंदौर का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 5 मोबाइल ( नोकिया,स्पाइस,कार्बन,रिलायंस कंपनी के ) जप्त हुए मोबाइल के संबंध में जानकारी सही न बताने पर सखती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 18/01/2012 को रात 8:00 बजे करीब विजयनगर में एल.सी.एच.के सामने वाले रोड़ पर स्कुटर एविएटर नं. एम.पी.09/एस.जे./9943 से मोहल्ले का साथी रोहित पिता शंकर बिल्लोरे को बैठाकर लेजा रहा था तभी एक व्यक्ति रोड़ पर टहलते हुए अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए दिखा व मौका देखकर टहलते हुए व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छिनकर स्कुटर सहित भाग गए।

         आरोपी नीलगिरी कॉलेज में बी.कॉम सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहा है एवं पार्ट टाइम मार्केटिंग का काम भी करता है। दोनों आरोपी मोहल्ले में छोटा रोहित व बड़ा रोहित के नाम से जाने जाते है। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल कार्बन के-10 ड्‌वेल सिम का एवं चार अन्य मोबाइल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर को सौपा गया है। जहां जप्त हुए मोबाइल व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठोर, उप निरीक्षक अनिता ढाबले, सउनि. विजेन्द्र जाट, आर. मनोज राठौड़,द्गिावकरणसिंह चौहान,द्गयाम पटेल एवं रमेद्गा योगेद्गवर की सराहनीय भूमिका रही है।

दो अपराधों में फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालनमें क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्रंिसंह परमार की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना छत्रीपुरा के अप0क्र0 276/11 धारा 4,5,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 एवं थाना चंदननगर का अप0क्र0 944/11 धारा 4/9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 व धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुखय फरार आरोपी शफीक पिता मोह0 रफीक निवास चंदन नगर फरार होकर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर में नाम एवं हुलिया बदलकर रह रहा हैं। उक्त दोनों अपराध में आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु पु0अ0 पश्चिम इन्दौर द्वारा 5,000/- रू0 एवं 2,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को ग्रीन पार्क कालोनी में दबिश देकर पकड़ा। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. नरेद्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्र परमार, राजेश पाटिल, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर को सुपुर्द किया गया।