Saturday, February 4, 2012

अन्तोदय मेले की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2012 -उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि कल दिनांक 05-फरवरी-2012 को पुलिस प्रद्गिाक्षण शाला मूसाखेड़ी ग्राउण्ड पर अन्तोदय मेला का आयोजन जिला प्रशासन व्दारा किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के माननीय मुखयमंत्री महोदय का आगमन होगा । इस अवसर पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्नानुसार व्यवस्था रहेगी। मेले में जो आम नागरिक आना चाहते है उनकी व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
(अ) सांवेर रोड़,सुखलिया,विजयनगर,एवं देवास की तरफ से आने वाले वाहन रिंगरोड़ होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(ब) देपालपुर/हातोद की ओर आने वाले वाहन गॉधीनगर बिजासन तिराहा से धार रोड़,रिंगरोड़,चंदननगर तिराहा,फुटीकोठी,राजेन्द्र नगर रेल्वेक्रॉसिंग ए.बी.रोड़,रिंगरोड़,आद्गााराम बापू चौराहा,तीनईमली चौराहा होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(स)    महू रोड़,खण्डवा रोड़,तथा नेमावार रोड़ की ओर से आने वाले वाहन रिंगरोड़ सेहोते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें।
(द)    इंदौर शहर के आन्तरिक मार्गो से जो वाहन कार्यक्रम स्थल पर जाना चाहते है,वे वाहन भी नौलखा से तीन ईमली,भॅवरकुआ चौराहे से आद्गााराम बापू चौराहा,व्हाईट चर्च से पिपल्याहाना,पलासिया चौराहे से खजराना,विजय नगरसे मालवीय पैट्रोल पम्प रिंगरोड़ होते हुए मूसाखेड़ी इ.ओ.डब्ल्यु गेट के पास स्थित मैदान में अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेगें ।
(च)    कार्यक्रम स्थल पर जो अधिकारी एवं व्ही.आय.पी.गण व्हाईट चर्च से कृषि कॉलेज से पीटीएस गेट से व्ही.आय.पी. पार्किग स्थल इसी प्रकार जी.पी.ओ चौराहे से मुद्गताक अली गेट,पीएससी कार्यालय के सामने से डेली कॉलेज,गेट के सामने से पीटीएस मुखय गेट से व्ही.आय.पी. पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेगें ।

04 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 08 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टा की गतिविधियों में लिप्त मिले 26 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 17.15 बजे हुकुमचन्द्र धर्मद्गााला प्रथम मंजिल 82,83 इतवारिया बाजार से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें योगेन्द्र पिता शांतीलाल जैन, मनोज पिता हरीद्गाकुमार, शैलेष पिता शांतीलाल, आद्गाीष पिता सुरेद्गा, मनोज पिता विद्गवनाथ, सुनील पिता जगदीद्गातथा हेमंत कुक्षी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 लाख 30 हजार 350 रूपयें नगदी, एक सेटअप बॉक्स, एलसीडी, 7 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 14.45 बजे 168 सुंदर नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले दिलीप उर्फ डेविड पिता रामसिंह (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 15.00 बजे रूस्तम का बगीचा अन्नपूर्णां मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कैलाद्गा पिता जगदीद्गा, दीपक पिता रूपचन्द्र, सूरज पिता कैलाद्गा, लालसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 03.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शबनीद्गा बाग मंदिर के पीछे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धमेन्द्र, मुकेद्गा, अद्गाोक, मनोज, गोविंद तथा राम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिसथाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, संतोष, बादद्गााह तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 350 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2012 को 18.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर देवपुरी कॉलोनी गार्डन से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, विकास, दीपू तथा अंसुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।