Saturday, February 18, 2012

आरक्षक भर्ती वर्ष 2012 का चतुर्थ चरण (साक्षात्कार)

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि आरक्षक जनरल ड्‌यूटी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण साक्षात्कार हेतु योग्य उम्मीदवारो का साक्षात्कार दिनांक 18.02.12 प्रातः 08:00 बजे से डीआरपी लाईन इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। रोल नंबर अनुसार निम्न तिथियों को आवेदक अपने संपूर्ण मूल दस्तावेजो के साथ डीआरपी लाईन इंदौर में उपस्थित रहेगें -
दिनांक - 18.02.12 - रोल नं. 110001 से 116052
दिनांक - 19.02.12 - रोल नं. 116129 से 240043
दिनांक - 20.02.12 - रोल नं. 310009 से 430258
दिनांक - 21.02.12 - रोल नं. 430265 से 640229
दिनांक - 22.02.12 - रोल नं. 640249 से 940193

06 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 09 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑॅ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 21.35 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नासिर, रद्गाीद कांडा, नूर मोहम्मद, राजू तथा मेहमूद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  4750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 14.45 बजेग्राम पीर कराड़िया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले माणकचंद्र, पिता बाबूलाल (55) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1045 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 20.00 बजे जूना रिसाला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राकेद्गा, वहीद, भूरे खॉ, कैलाद्गा, अकरम तथा रद्गाीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 13.30 बजे नायता मुडंला रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शोभाराम, राकेद्गा तथा धनसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार भीलकॉलोनी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राकेद्गा पिता प्रतापसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 10.30 बजे बाबू घनद्गयामदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले पपिया पिता नारायण (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 12.30 बजे ग्राम मुकाता से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता रामगोपाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम दमाली से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता बनेसिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
   पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2011- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोर्ट गेट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अद्गारफी नगर खजराना इंदौर निवासी अब्दुल शाहिद पिता शब्बीर हुसैन (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 10.00 बजे सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी सुरेद्गा उर्फ रघुनाथ पिता प्रभूलाल (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया ।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आरक्षक भर्ती वर्ष 2012 का चतुर्थ चरण (साक्षात्कार)

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि आरक्षक जनरल ड्‌यूटी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण साक्षात्कार हेतु योग्य उम्मीदवारो का साक्षात्कार दिनांक 18.02.12 प्रातः 08:00 बजे से डीआरपी लाईन इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। रोल नंबर अनुसार निम्न तिथियों को आवेदक अपने संपूर्ण मूल दस्तावेजो के साथ डीआरपी लाईन इंदौर में उपस्थित रहेगें -

दिनांक - 18.02.12 - रोल नं. 110001 से 116052

दिनांक - 19.02.12 - रोल नं. 116129 से 240043

दिनांक - 20.02.12 - रोल नं. 310009 से 430258

दिनांक - 21.02.12 - रोल नं. 430265 से 640229

दिनांक - 22.02.12 - रोल नं. 640249 से 940193