Sunday, February 19, 2012

क्राइम बांच की गिरफ्त मे मोबाइल लूटेरे

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने लूट की गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी जितेंद्रसिंह को निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में डीएसपी जितेंद्रसिंह ने उप निरीक्षक अनिता ढावले के नेतृत्व में वरिष्ठ आर. बालकृष्ण, आर. नरेंद्रसिंह तोमर, द्गिावकरणसिंह चौहान, भीमसिंह, जितेंद्रसिंह परमार की टीम को पाबंद किया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिमरोल क्षेत्र में बदमाद्गा किस्म के लोग चलते राहगिरों को लूट लेते है। टीम द्वारा सूचना पर बताये गए हुलिया के दो व्यक्तियों पर नजर रखते हुए लूट का माल बेचने की फिराक में इंदौर में घुम रहे उक्त संदेही बदमाद्गाों को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाकर सखती से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 29.01.2012 को फरियादी नवनीत पिता सुमन जैन अपने दोस्तो के साथ सिमरोल क्षेत्र में कजलीगढ़ किला घूमने हेतु गया था। इस दौरान आरोपी 1. सतीद्गा पिता महादेव (22) निवासी तालेन तलाईनाका के पास, इंदौर 2. संतोष पिता बंद्गाीलाल (30) निवासी तालेनतलाईनाका के पास, इंदौर ने फरियादी व उसके दोस्तो को चाकू दिखाकर पैसे मांगे डरा धमकाकर दो मोबाइल ब्लैकबैरी व नगदी 2500 रूपयें लूट लिये थे। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 47/12 धारा 392 भादवि के तहत्‌ पंजीबद्व कर विवेचना मे है । आरोपियों से लूट का मशरूका 02 मोबाइल (ब्लैक बेरी) जप्त कर लिये गये है। उक्त दोनों आरोपी मजदूरी करते है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जारी है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिमरोल के सुपुर्द किया गया।

06 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थाई, 38 गिरफ्तारी व 124 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वाराविभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2012 को 23 स्थाई, 38 गिरफ्तारी व 124 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑॅ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2012- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2012 को 03.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, सोनू, चुन्नू, गोपाल, गणेद्गा तथा अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 562 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2012को 14.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार कम्पैल से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली जानकीबाई पति रामकिद्गान (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2011- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटीआई ग्राउन्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 165 मेघदूत नगर इंदौर निवासी निक्की उर्फ नितेद्गा पिता विक्की सोनी (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।