Tuesday, February 21, 2012

आरक्षक से प्रधान आरक्षक (अ) वर्ग पदोन्नति परीक्षा

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि आरक्षक से प्रधान आरक्षक (अ) वर्ग पदोन्नति परीक्षा सामान्य/अजा/अजजा के लिये माह अप्रेल 2012 में आयोजित किया जाना है। आरक्षक जो निम्नानुसार अर्हताएं रखते हो, अपने आवेदन पत्र दिनांक 04.03.12 तक आवद्गयक रूप से स्थापना शाखा में जमा कराये -
1. बेसिक प्रद्गिाक्षण उत्तीर्ण हो।
2. उत्तम आचरण रखते हो अर्थात पूरे सेवाकाल में एक से अधिक बड़ी सजा न हो व विगत पॉच वर्षो में कोई बड़ी सजा न हो। पिछले 05 वर्षो में छोटी सजाओं से ईनाम अधिक हो।
3. सामान्य/अनुसूचित जाति के आरक्षकों द्वारा आरक्षक के पद पर 08 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया गया हो, अनुसूचित जनजाति के आरक्षको ने आरक्षक के पद पर 05 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो।
4. थाने में कम से कम 03 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो।

थाना भंवरकुआ पुलिस द्वारा तीन शातिर बदमाद्गा गिरफ्तार, 03 पिस्टल, 01 रिवाल्वर मय 07 जिन्दा कारतूस के बरामद


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2012- अति. पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री राजेद्गा सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 03 बदमाद्गा राजीवगांधी प्रतिमा चौराहे के बगीचे में बैठकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है, जिनके पास अवैध हथियार है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्‌टू सहगल के निर्देद्गान में, थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केद्गाव सिंह कुद्गावाह, प्र.आर. रविराज सिंह वैद्गा, आर. रवि शर्मा तथा अनिरूद्ध की टीम का गठन किया गया व संदिग्ध व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के होने पर सतर्कता बरतने हेतु निर्देद्गा दिये गये।
        मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान राजीव गांधी चौराहा प्रतिमा से लगे हुये बगीचे के अंदर 03 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुये दिखे। तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे मौके पर ही पकड़ा गया। नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. फिरोज पिता इरद्गााद बेग (24) निवासी ग्राम कमला पुरा थाना बागली जिला देवास हाल मुकाम मंद्गाफ नगर खजराना 2. इकवाल पिताकादर शाह (23) निवासी सिकन्दराबाद कॉलोनी खजराना 3. सोनू पिता रामप्रसाद सोलंकी (23) निवासी गांधी ग्राम खजराना इंदौर का बताया । तीनो के कब्जे से 03 पिस्टल तथा 01 रिवाल्वर मय 07 जिन्दा कारतूस जप्त किये गये। सरगना सिकन्दर खजराना इंदौर की तलाद्गा की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपरोक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

03 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 67 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2012 को 01 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 67 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑॅ खेलते हुये मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2012 को 19.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर 58 अहिल्या पल्टन मकान के सामने से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सत्यनारायण, सचिन, सुनील, भागीरथ तथा गोविन्द को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2012 को 10.30 बजे बिलोदा टाकून से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेद्गा पिता निहालजी बागली तथा करण सेवाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।