Thursday, March 1, 2012

02 वाहन चोर गिरफ्तार, 07 दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक 01 मार्च 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मनीष पिता सुरेश अंबेकर (25) नि0 महेश यादव नगर बाणगंगा इन्दौर एवं मनोज जैन पिता शांतिलाल (39) नि0 रामनगर मैन रोड मनासा नीमच स्कूटर एक्टिवा एमपी 09 जेएस 1412 पर नेहरू पार्क के सामने घूम रहे हैं। इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर इनके कब्जे से एक्टिवा एमपी-09/जेएस/1412 तुकोगंज क्षेत्र वर्धमान अपार्टमेंट की पार्किग से चोरी करना बतायी और पूछताछ करने पर इन्होने पलासिया, तुकोगंज क्षेत्र से कुल 07 दो पहिया वाहन चुराना कबूल किया। इनके कब्जे से हीरो होण्डा स्प्लेण्डर, होण्डा एक्टिवा, करिश्मा, एलएमएल बेस्पा, स्कूटर क्लासिक, हीरो होण्डा पेशन व टीवीएस चैम्प गाड़िया बरामद हुई।आरोपी मनोज जैन पूर्व में काम करने के दौरान चोरी के मामले में तुकोगंज थाने में बंद हुआ हैं एवं दूसरा आरोपी मनीष अंबेकर चैक बाउंस के मामले में बाणगंगा थाने में बंद हो चुका है। इनकों पकड़ने में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, राजेश पाटिल, मनीष तिवारी, जितेन्द्र परमार, संतोष सेंगर एवं अशोक दांगी की भूमिका रही। उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज सुपुर्द किया गया है।

25 आदतन, 33 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन तथा 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 स्थाई, 82 गिरफ्तारी व 223 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुएपुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 फरवरी 2012 को 19 स्थाई, 82 गिरफ्तारी व 223 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 मार्च 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2012 को 23.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 116 द्गिावाजी नगर निवासी ज्ञानेद्गवर पिता बाबूलाल (48) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 मार्च 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 फरवरी 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलेभील कॉलोनी मूसाखेड़ी निवासी मनीष पिता उन्नीसिंह भांवर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 रूपये कीमत की 32 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 फरवरी 2012 को 19.45 बजे निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले किद्गानलाल पिता मोतीलाल (50), दौलत पिता शंकरलाल तथा ढाबली निवासी तेजराम पिता गेंदाजी (56) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपये कीमत की 11 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 फरवरी 2012 को 10.30 बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लाखन पिता नंदू गौड़ (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 फरवरी 2012 को 18.30 बजे ग्राम दतोदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाली राधाबाई पति हरिराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।