Friday, March 2, 2012

“USE OF IT IN POLICE WORK” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2012 को

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- म.प्र. पुलिस प्रद्गिाक्षण शाखा पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, गृहमंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से “USE OF IT IN POLICE WORK”  विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल रेडिशन में दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2012 को किया जा रहा है।
        उक्त सेमिनार में साईबर क्राइम व आई टी से जुड़े देश के खयातीमान पुलिस अधीकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ व वरिष्ठ अभिभाषक, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली अपना व्याखयान देगें। सेमिनार का उद्‌खाटन दिनांक 03 मार्च 2012 को प्रातः 10 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुखयालय भोपाल श्री राजेन्द्र कुमार करेंगे। कार्यक्रम का समापन दिनांक 04 मार्च 2012 को शाम 04 बजे प्रदेश के माननीय गृहमंत्री श्री उमाशकर गुप्ता करेगें।
        सेमिनार में पश्चम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राज कनोजिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन) श्री अशोक दोहरे, ज्वाइन्ट कमिद्गनर बेंगलूरू श्री बी. दयानंद, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हेदराबाद के सहायक निदेशक श्री बिपुलकुमार, राष्ट्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला रमंथापुर हैदराबाद के शासकीय दस्तावेज परीक्षक श्री कृष्णाशास्त्री, पुलिस महानिरीक्षक ए.टी.एस. श्री विपिन महेश्वरी, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वरिष्ठ अभिभाषक श्री वपन दुग्गल व्याखयान देगें। सेमिनार में प्रदेश भर से पुलिस उपअधीक्षक से लगाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के लगभग 100 अधिकारी भाग लेगें।

लैपटॉप व मोबाईल चोरी में 02 आरोपी गिरफ्तार, 07 लैपटॉप तथा 30 मोबाईल फोन बरामद

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देद्गान में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल. मीणा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक संतोष पेन्द्रे, सहायक उपनिरीक्षक एच.एस. जादौन, आरक्षक शेलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र तथा शेलेन्द्र बुंदेला की टीम द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को मुखबिर की सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा इंदौर से लैपटॉप व मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहे दो संदिग्ध लड़को को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने लैपटॉप तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्ध लड़को का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. कमलेश उर्फ लड्‌डू पिता शेरसिंह निवासी दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर हाल मुकाम 893 नंदानगर इंदौर तथा 2. सागर पिता कमल निवासी 117 दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर का बताया। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने विभिन्न स्थानो से लैपटॉप तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को धारा 41(2)(4) 102 सीआरपीसी तथा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर इनके कब्जे से व इनकी निशादेही के आधार पर 07 लैपटॉप तथा 30 मोबाईल फोन बरामद किये गये। उक्त आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से आरोपी सागर को जेआर पर भेज दिया गया तथा आरोपी कमलेश का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी चोरी का मश्रुका बरामद होने की प्रबल संभावना है।

19 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थाई, 40 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये,गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मार्च 2012 को 12 स्थाई, 40 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 2 मार्च 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये गफ्फार पिता मोहम्मद यासीन, नोद्गााद पिता मो. याकूब, खालिद पिता कुमुबुद्‌दीन, राकेद्गा पिता नाथूलाल, पारस पिता रमेद्गाचन्द्र, विकास पिता प्रेमकुमार, काल्हा पिता भगवान गौड़, शैलेन्द्र पिता दिलीप ठाकुर आदि कुल 08 व्यक्तियों को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 457 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को 15.00 बजे चन्द्रावतीगंज रेल्वे स्टेद्गान के पीछे से ताद्गा पत्तोद्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये जितेन्द्र, बदीलाल, गोपाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले नईबस्ती निरंजनपुर निवासी दोलत पिता शंकर (42) तथा यही के रहने वाले भगवान पिता हीरालाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स कुल 340 रूपये कीमत की 6 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2011- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजाज खाना चौक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले166/3 जूनारिसाला इंदौर निवासी योगेद्गा पिता रामलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को 13.30 बजे राज मोहल्ला हरीजन कॉलोनी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता कैलाद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।