Monday, March 5, 2012

श्री श्री रविशकर जी के महासत्संग एवं बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2012- इन्दौर शहर में दिनांक 6 मार्च 2012 को विश्व विखयात मानवतावादी गुरू श्री श्री रविशकर जी पधार रहे है। श्री श्री रविशकर जी के महासत्संग एवं बेटी बचाओ अभियान का कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम पर रखा गया है। इस अवसर पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था निम्नानुसार रखी गई है। दो पहिया वाहनों के लिये पार्किग की व्यवस्था छोटा नेहरू स्टेडियम, म.प्र टुरिजम, जी.पी.ओ, परिसर, पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहनों के पार्किगं के लिये डेन्टल कालेज परिसर संयोगीतागंज स्कूल परिसर, सी.जी.ओ, आई.टी.ओ. परिसर, स्टेट बेंक ऑफ इन्डिया, जी.पी.ओ. परिसर पर रखी गई है। केप्टन मुस्ताक अलि परिसर पर केवल पास धारी वाहनों के पार्किग की व्यवसथा रहेगी। मेडिकल होस्टल टी, पानी की टंकी, यातायात पार्क,जी.पी.ओ, स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया पर ड्रापगेट लगाये जा रहे है, जंहा से सभी भारी वाहन प्रवेश निषेध होंगे। स्टेडियम के चारीे ओर व्यवसायी वाहनों को दुकान के अन्दर ही रखें। बहार खडे न करें। उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 6 मार्च को सायं 6:30 बजे से प्रारम्भ कर दी जावेगी।

13 आदतन, 38 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन तथा 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 38 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2012 को 04 स्थाई, 38 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुुए मिले 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक04 मार्च 2012 को 21.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीनगर एक्स गार्डन के अंदर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले उस्मान, राजकुमार, अनिल दुबे एवं दो अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2012 को 13.00 बजे हुसैन चौक सूना रिसाला से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले रद्गाीद पिता बाबू खां, वहीद पिता बाबू खां, मनोज पिता जीवन, वहीद पिता ईदू खां, अ. आरिफ पिता अ. गफ्फार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2012 को 22.30 बजे जाटव धर्मद्गााला धार नाका महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले संजू, ओमप्रकाद्गा, सरवर, विजय, कुंदन तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2012 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बजरंग नगर कांकड निवासी गजराज पिता सोभाराम (35), बजरंग नगर कांकड़ निवासी छोटेलाल पिता धरमदेव (33) तथा रविदास नगर निवासी राधेद्गयाम पिता नाथूराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  कुल 02 हजार 540 रूपये कीमत की 61 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2012 को 11.00 बजे सनावदा रोड बेटमा से अवैध शराब बेचते हुये मिले खानपुरा निवासी विक्रम सिंह पिता राजाराम काछी (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 05 बॉटल दुबारा शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2011- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2012 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नफीस होटल के सामने पलासिया से अवैध रूपसे हथियार लेकर घूमते हुये मिले रतलाम रेल्वे स्टेद्गान के सामने डेरा निवासी विनोद पिता परमद्गिाव तेली (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।