Tuesday, March 13, 2012

क्रिकेट का सट्‌टा करते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2012- इंदौर शहर में क्रिकेट सट्‌टे के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने  क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सटोरिया मनोज पिता मथुरादास उदासी उम्र 40 साल नि0 169 क्रांति कृपलानी नगर इन्दौर में क्रिकेट के सट्‌टेेे का कारोबार कर रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते मनोज पिता मथुरादास उदासी उम्र 40 साल नि0 169 क्रांति कृपलानी नगर इन्दौर में दबिश दी गई तो वहां से एशिया कप सीरीज श्रीलंका इंडिया के मैच पर क्रिकेट सट्‌टा करते हुए उक्त आरोपी को पकड़ा तो उनके कब्जे से एक टीवी, 2 रिमोट, एक सेटटॉप बाक्स, 18 मोबाईल, 1 केलकुलेटर, नगदी 2620/- रूपये तथा सट्‌टा पर्चियां बरामद की गई। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर,आरक्षक मनीष तिवारी, भगवानसिंह, संतोष सेंगर, जितेन्द्र परमार, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा सुपुर्द किया गया।

लूट के आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्‌मविलोचन शुक्ल ने बताया कि दिनांक 09 मार्च 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत उत्तम पेट्रोल पाईन्ट गुर्जर खेड़ा सुतारखेड़ी से चिम्मु उर्फ चन्द्रप्रकाद्गा पिता गणेद्गा केथवास ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पेट्रोल पंप से 19 हजार 800 रूपये नगदी लूट लिये थे। फरियादी पियूष पिता कैलाद्गा अग्रवाल (30) निवासी 2504 गोकुलगंज महू की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी किद्गानगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चिम्मु उर्फ चन्द्रप्रकाद्गा पिता गणेद्गा केथवास निवासी रेल्वे कॉलोनी महू 2. आकाद्गा उर्फ पप्पी पिता देवप्रसाद तिवारी तथा गोलू उर्फ गौरव पिता भागसिंह वर्मा निवासी तेली मोहल्ला को पकड़ा गया तथा पूछतांछ की गई तो इन्होने उक्त लूट करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन 09 एम एम पिस्टल बरामद की गई। मुखय आरोपी चिम्मु उर्फ चन्द्रप्रकाद्गा से विस्तृत पूछतांछ करने पर इसने पूनम निवासी कोदरिया से पिस्टल खरीदना बताया। चिम्मु कीनिद्गाादेही पर पूनम पिता प्रेम नारायण निवास कोदरिया को पकड़ा गया तथा इसके कब्जे से एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा बरामद किया गया। पूनम पूर्व में भी अवैध हथियार सहित पकड़ा गया है, पूनम से विस्तृत पूछतांछ पर इसने कई लोगों को अवैध हथियार बेचना बताया। चिम्मु तथा पूनम की निद्गाादेही के आधार पर निम्न आरोपियों को पकड़ा गया तथा अवैध हथियार बरामद किये गये-
1. इमरान पिता इकवाल निवासी बण्डा बस्ती बड़गौंदा     - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
2. सोनू पिता राजू ठाकुर निवासी प्रजापति नगर         - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
3. प्रकाद्गा पिता सोनू निवासी ऋषि पैलेस        - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
4. संजय पिता मांगीलाल सोलंकी निवासी जूनी इदौरं      - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
5. किद्गाोर पिता राजू बंजारा निवासी हवा बंगला         - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
6. विद्गााल पिता घीसालाल निवासी माणकबाग        - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
7. राम पिता भंवर सिंह ठाकुर  निवासी अम्बा चंदन        - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
8. राकेद्गा पिता राजू लोधा निवासी न्यू गोराड़िया किद्गानगंज - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
9. वसीम पिता मो. शलीम निवासी जोद्गाी मोहल्ला महू    - दो जिन्दा कारतूस
10.राधेद्गयाम पिता मोहन निवासी बांसखेड़ी         - एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा
11. जीवन पिता उमराव निवासी ग्राम बिचौली         - एक 9 एम एम पिस्टल
        पुलिस द्वारा सभी अरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया। चिम्मु उर्फ चन्द्रप्रकाद्गा, आकाद्गा उर्फ पप्पी, गोलू उर्फ गौरव तथा पूनम पिता प्रेम नारायण का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछतांछ की जा रही है अभी इनसे और भी वारदातों का पता चलने की संभावना है।

08 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 01 गिरफ्तारी व 07 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च 2012 को 02 स्थाई, 01 गिरफ्तारी व 07 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12मार्च 2012 को मुखबिर की सूचना के आधार पर महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले विद्गााल, प्रकाद्गा, विद्गााल, केवल, अनिल, शेलू, प्रकाद्गा, छोटू, बबलू तथा इनफान कुल 10 को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 610 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को 17.25 बजे कृष्णपुरी कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले भूपेन्द्र, हरिप्रकाद्गा, जगदीद्गा तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 310 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को 17.00 बजे नंदानगर रोड नं. 03 पर स्थित मकान की आड पर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, राजा, महेन्द्र तथा अभिषेक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13मार्च 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को 14.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउण्ड रेल्वे माल गोदाम से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 49 वृन्दावन कॉलोनी पप्पू जायसवाल का मकान निवासी मुकेद्गा पिता द्गिावनारायण कौद्गाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार रूपये कीमत की 110 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को 22.00 बजे राजबाड़ा चौकी के पीछे से अवैध शराब बेचते हुये मिले चौथी पल्टन मल्हारगंज निवासी बसंजीत पिता वमकीम नायक (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 7 बाटल शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को 16.15 बजे पिपलियाराव रिंग रोड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गुरूदीप ढाबा रिंग रोड निवासी मुरारी पिता गंगा सागर तिवारी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियारसहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुप्ता काम्प. महू निवासी आकाद्गा उर्फ पप्पू पिता देव प्रसाद तिवारी (27), महू निवासी चन्द्रप्रकाद्गा उर्फ चम्मू पिता गणेद्गा (22), 115 छोटी तेली मोहल्ला महू निवासी गोलू उर्फ गौरव पिता भागसिंह वर्मा (18), 11 द्वारकापुरी इंदौर निवासी मोनू पिता रामचन्द्र (21) तथा 11 द्वारकापुरी इंदौर निवासी सोनू पिता रामचन्द्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो 9 एमएम पिस्टल, 01 देद्गाी पिस्टल तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।