Wednesday, March 14, 2012

चोरी की कार से नकबजनी करने वाला कुखयात अन्तराज्यीय नकबजन गिरोह गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2012- नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर द्वारा चैंकिंग के आदेश पर पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन, प्र.आर. कप्तान सिंह, राकेश तिवारी, अनिल कुमार, आर. शैलेन्द्र सिंह पवार, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, सुरेश भदकारे तथा शैलेन्द्र मीणा की टीम गठित कर चैकिंग पर लगाया गया। चैकिंग के दौरान एक मारूति 800 कार नं. एमपी-09/एचए/5363 को रोकने पर नही रूकी, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछतांछ करते इन्होने अपना नाम किशोर पिता अंतर सिंह मेवाड़ा निवासी 393 भवानी नगर इंदौर तथा भीमू पिता शिवाजीराव मराठा निवासी 98/2 बजरंग नगर इंदौर बताया। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से उक्त मारूति 800 कार के संबंध में पूछते इन्होने यह कार स्टेशन रोड सीहोर से चौरी करना व मारूति कार मे बैठकर चोरी करने की नियत से घूमना बताया। विस्तृतपूछतांछ करने पर थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत 1. दिनांक 22 जनवरी 2012 की शाम करीबन 17.00 से 19.00 बजे के मध्य डॉ. अशोक परान्जपे निवासी बी.एच. 74 स्कीम नं. 74 विजयनगर के यहां से सोने चांदी के जेवर चुराना 2. दिनांक 12 फरवरी 2012 को लीलाधर पाठक निवासी जी.एच. 96 स्कीम नं. 74 विजयनगर के यहां से सोने चांदी के जेवर चुराना स्वीकार किया।
        उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर आरोपी भीमू के घर बजरंग नगर इंदौर से एवं किशोर के भवानी नगर स्थित घर से सोने के 03 हार सेट, सोने की 03 अंगुठियां, सोने की 04 चूड़ियां, 01 मंगलसूत्र, 01 कांटा, चांदी की 04 जोड़ी पायजेब, चांदी के 02 गिलाश, चांदी की 02 कटोरियां एवं चोरी करने के उपकरण जब्त किये गये। पकड़ा गया आरोपी कुखयात नकबजन किशोर पिता अंतरसिंह पूर्व में इंदौर, भोपाल, देवास में चोरी के प्रकरणों में कई बार पकड़ा गया है तथा उसका साथी भीमू मराठा कुखयात अंतराज्यीय नकबजन है इसने इंदौर, देवास, गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, दाहौद, महाराष्ट्र के अकोला तथा अन्य महानगरों में कई चोरी की है। इस गिराह से 6 लाख 50 हजार की बरामद्‌गी हो चुकी है, और भीकई नकबजनी का पता लगने की संभावना हैं।

06 आदतन, 27 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 134 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्च 2012 को 03 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14मार्च 2012- पुलिस थाना पलासियां द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012 को 19.50 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर विनोबा नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामनरेद्गा, राजेद्गा तथा कन्हैयालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1665 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012 को 14.45 बजे रिंगरोड़ ऑटोरिक्द्गाा स्टैण्ड खजराना इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले मोहम्मद शफीक, सिराज तथा वसीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012 को 14.15 बजे ग्राम मांचल से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले राहुल तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 80 द्गिावबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुन्ना पिता रामदीन पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012 को 17.30 बजे लाबरिया भैरू झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले मटन मार्केट लाबरिया भैरू इंदौर निवासी आकाद्गा पिता भागीरथ भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2011- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2012 को 09.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़वाली चौकी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अब्दुल गनी पिता मोहम्मद हुसैन (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च2012 को 16.45 बजे डंडी सड़क कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तीजा मोहल्ला कोदरिया निवासी पप्पू पिता राम गोपाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।