Tuesday, March 27, 2012

03 वाहन चोर गिरफ्तार, 08 दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक सरफा इन्दौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ उनि पवन सिंघल को मुखबीर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर जो इन्दौर जिले में वाहनों की चोरी कर इन्दौर तथा धार में सप्लाय करता है इस सूचना पर सउनि के. के मिश्रा, आरक्षक 2917 महेन्द्र आरक्षक 1904 विजेन्द्र, आरक्षक 2173 सुरेश, आरक्षक 01 नंदकिशोर को वाहनो की पतारसी के लिए टीम बनाई गई तथा मुखबीर की सूचना के अनुसार कडाव घाट, गणगौर घाट पर शातिर वाहन चोर 1. आदिल पिता दिलफराज हुसैन (21) साल नि. खाडी नयापीठा इन्दौर को पकडा जिससे पूछताछ करने पर इसने अपने अन्य साथी 2. अब्दुल हफीज पिता बाबु खां (32) साल नि. बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर व 3. समीर पिता मुज्जफर (22) साल नि. 29/3 राजेन्द्र मार्ग धार रोड इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के कुल 08 वाहन जिसमें 4 मोटर सायकले केरिज्मा जेड. एम.आर,सी.बी,जेड एक्स्टिम, पेशन प्रो, बजाज डिस्कवर एवं 4 होन्डा एक्टिवा स्कूटर जप्त की गई। आरोपी समीर पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।
    उक्त आरोपियों से पूछतांछ जारी है तथा इनसे और भी वाहन मिलने की संभावना है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम को, थाना प्रभारी पंढरीनाथ उनि पवन सिंघल, सउनि के. के मिश्रा, आरक्षक 2917 महेन्द्र आरक्षक 1904 विजेन्द्र, आरक्षक 2173 सुरेश, आरक्षक 01 नंदकिशोर के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा कर नगद इनाम की घोषणा की गई है।

05 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 77 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 07 स्थाई, 77 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26मार्च 2012 को 21.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलाक्ट्रानिक्स कोम्पलेक्स से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सचिन, गणेद्गा, संजय, दीपू, संजय तथा रमेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 22.05 बजे कृष्णबाग कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, मधुकर, राहुल, पवन, तथा प्रकाद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 13.30 बजे मंडी रोड गोतमपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ईद्गवर, गोविन्द, कमल तथा नंदू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 18.45 बजे अम्बेडकर हॉल के पास कंडीलपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेद्गा, सचिन, मनोज, राज तथा बसंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 11 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 20.35 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू भीम नगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुन्नीबाई पिता कमल पांचाल (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार 200 रूपये कीमत की 60 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 17.10 बजे द्गिाक्षक नगर बगीचे के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले प्रकाद्गा का बगीचा निवासी संदीप पिता गोरीद्गांकर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9 हजार रूपये कीमत की 192 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले रामानंद नगर निवासी धमेन्द्र पिता पन्नालाल तथा नगीन नगर निवासी मुकेद्गा पिता मालू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेकुल 4 हजार रूपये कीमत की 100 क्वाटर प्लेन शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिली चिराड मोहल्लला मूसाखेडी निवासी शायरा बाई पति राजेद्गा भील (45) तथा भील कॉलोनी मूसाखेड़ी निवासी सरिताबाई पति विनय भूरिया (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 400 रूपये कीमत की 62 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 19.20 बजे बापट चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 77 मारूति नगर निवासी दिनेद्गा पिता मांगीलाल (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2 हजार 380 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 22.15 बजे चितावद कांकड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कच्चा मसानिया निवासी संजू उर्फ गब्बर पिता रोशनलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1 हजार 260 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 10.00 बजे चितावदफटाका फेक्ट्री के सामने़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले 8 मील निवासी सुरेश उर्फ सूरज पिता नंदा जी (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 300 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को मंहू थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम जामतई निवासी देवराज पिता मोहर ंिसंह (20) तथा जामली निवासी जितेन्द्र पिता भूरालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपये कीमत की 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2011- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर मैन रोड से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 216/2 मालवीयनगर निवासी सोनू उर्फ निकेद्गा पिता प्रभू नारायण (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 6 राउण्ड देशी रिवाल्वर जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्टके तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।