Friday, April 6, 2012

आदतन शातिर चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- इंदौर शहर में बढ़ते चार पहिया वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों पर नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सागर उर्फ सुरेश पिता बाबूलाल भारती निवासी नागदा जंक्शन उज्जैन का सस्ते दाम में बोलेरो जीप बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में हैं। उक्त आरोपी से ग्राहक बन सौदा करने पर बोलेरो जीप नं. जीजे/06/DB/4306 की डिलेवरी देने आया, जिसे मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा पकड़ा। पूछताछ करने पर थाना कोहेफिजा जिला भोपाल से बोलेरो जीप चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो जीप कीमती करीबन 08 लाख रूपये की बरामद की गई। आरोपी सागर उर्फ सुरेश पूर्व में थाना अन्नपूर्णा, पलासिया, संयोगितागंज, परदेशीपुरा में कई चार पहिया वाहनो की चोरी के अपराध में गिरफ्‌तार किया जा चुकाहैं। आरोपी आदतन शातिर अपराधी है, जो जेल से छूटते ही चार पहिया वाहन चोरी करता है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया तथा आरोपी से पूछताछ जारी है, इससे और भी वाहन बरामद होने की प्रबल संभावना है।  उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. रज्जाक खान, दीपक पंवार, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश योगेश्वर, सुनील बिसेन, देवेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र, प्रआर. रामअवतार दीक्षित, प्रआर. अनिल सीलावट, आर. हेमेन्द्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

YOGATHON is a nationwide entry-free event initiated by ‘The Art of Living’ on April 7th 2012

Indore- Date- 06 April- YOGATHON is a nationwide entry-free event initiated by ‘The Art of Living’ on April 7th 2012- The World Health Day. While the benefits of Yoga are well known to the world, its practice is what creates a difference in the minds and bodies of people. Realizing this, the yogathon event has been initiated to create awareness about YOGA and build a “Healthier India for Today and Tomorrow”.
The Yogathon is a challenge to be held on 7th April. This challenge will drive people to participate in a competition of Surya Namaskar. The event is going to be held all over India and will see widespread participation from across the country. Whoever completes 108 rounds of Surya Namaskar will get the ‘Gold Certificate’ from The Art of Living.  All others who will participate in this event will get a ‘Spirit of Yoga Certificate’.  All institutions will be awarded with an Institutional Certificate by The Art of Living, the fastest growing volunteer based NGO with a presence in over 151 countries worldwide. Founded by His Holiness Sri Sri Ravishankarji, the aim of the organization is “to create a stress-free and violence-free society”. 
       In Indore we are having Yogathon conducted at Police Ground, Police line, Jail Road. Also at 5 main parks- Saket, Meghdoot, Matlani, Lalbagh and Narsingh Vatika- all in the morning from 6 to 7.30 am
Also at schools, colleges, prisons namely:
      Sri Sri Ravishankar Vidya Mandir, Prestige Institute, Queens College, National Public school, Vaishnav Bal Mandir, Sri Vaishnav Academy, The Millennium School(AB bypass road), Jila Jail, Radio colony…………. and many more at their convenient time.

जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- इंदौर शहर में अपराधों तथा स्थाई वारन्टों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर जिलाबदर आरोपी राहुल पिता चन्द्रकांत सोनी,उम्र 29 साल निवासी खातीवाला टैंक इंदौर हाल मुकान 51-त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर,को टॉवर चौराहे से पकड़ा गया। पकड़ा गया अपराधाी पुलिस थाना जूनीइंदौर का निगरानीशुदा बदमाश है जिस पर दिनांक 4-2-12 थाना जूनीइंदौर व्दारा जिलाबदर की कार्यवाही की गयी थी। इसके अतिरिक्त भी इस अपराधी के विरूध्द पुलिस थाना भॅवरकुॅआ,अन्नपूर्णा,छत्रीपुरा,सराफा आदि थानों में भी अपराध पंजीबध्द है। पुलिसथाना भॅवरकुॅआ में इसके विरूध्द स्थायी वारन्ट होने से क्राईम ब्रान्च व्दारा उक्त अपराधी को पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के सुपुर्द किया गया । उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर.ओमप्रकाश तिवारी, आर0 बसीर, सुभाष सूर्यवंशी, ओंकार शुक्ला, राजभान, महेन्द्रसिंह आर. रविन्द्र कुशवाह, ओमप्रकाश सौलंकी, योगेन्द्रसिंह चौहान, दीपक वर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

54 स्थाई, 24 गिरफ्तारी व 113 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को 54 स्थाई, 24 गिरफ्तारी व 113 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गयेवारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शहजाद, अलाउद्‌दीन, सलीम तथा शहजाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को 11.30 बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले अतुल पिता मोहनलाल (21) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 135 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अप्रैल 2012- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को 13.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार परलुनियापुरा कब्रस्तान के सामने इंदौर से मारूती 800 कार में अवैध शराब ले जाते हुये मिले कटकपुरा निवासी अनवर पिता आबिद (36) तथा श्यामनगर निवासी आकाद्गा पिता चंदर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8800 रूपये कीमत की 220 क्वाटर शराब बरामद की गई।   
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को 16.30 बजे तलाई नाका से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही रहने वाले विक्रम पिता दुर्गाद्गांकर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2012 को 21.00 बजे तेजाजी मोहल्ला कोदरिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही रहने वाले राजेद्गा पिता दामोदर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।