Monday, May 14, 2012

चोरल के जंगल में हुई हत्या का पर्दाफाश, बेटे ने ही सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र श्री पद्‌मविलोचन शुक्ल ने बताया कि दिनांक 03.05.12 को चोरल कालाकुण्ड रोड ग्राम रतवी जंगल में अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिली थी, थाना सिमरोल पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मृतक की पहचान तीसरे दिन मांगूदास वैरागी निवासी बेटमा के रूप मे तब हुई जब उसका लड़का रवीन्द्र थाना बेटमा पर अपने पिता की गुमशुद्‌गी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। रवीन्द्र को जिला अस्पताल बुलाकर मृतक की शिनाखत कराई गई तो उसने अपने पिता मांगूदास वैरागी के रूप में की।
        मृतक के पास मोबाईल नही पाया गया था परन्तु जब उसके मोबाईल फोन कॉल डिटेल निकलवाई गई तो उसका मोबाईल फोन चालू पाया गया। थाना प्रभारी सिमरोल अजीत कुमार पटैल, सउनि एन के रघुवंशी  तथा उनकी टीम द्वारा गहन छानबीन तथा विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक मांगूदास वैरागी अय्याश किस्म का व्यक्ति था जिससे उसके परिवार के सदस्य भी परेशान थे। पुलिस द्वारा विभिन्नतथ्यों के आधार पर उसके पुत्र रवीन्द्र से विस्तृत पूछताछ की गयी तो उसने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर रवीन्द्र ने बताया कि उसने अपने जीजा श्यामदास वैरागी के माध्यम से राहुल खत्री, राहुल भोई तथा कमल बड़गुन्दा को 45 हजार रूपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। श्यामदास द्वारा उक्त तीनों लड़को तथा मांगूदास वैरागी को बेटमा से मारूति वेन से चोरल के जंगलों में ले जाया जाकर बबूल की लकड़ियों से पीट-पीटकर मांगूदास वैरागी की हत्या कर दी तथा लाश की पहचान छुपाने के लिये चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया था। पुलिस द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों 1. रवीन्द्र पिता मांगूदास वैरागी (22) निवासी बेटमा  2. श्यामदास पिता रामदुलारीदास (49) निवासी सदर 3. राहुल पिता राजू खत्री (22) निवासी सदर 4. राहुल पिता कैलाद्गा भोई (20) निवासी सदर तथा कमल पिता जादूलाल वर्मा (21) निवासी सदर को गिरफ्तार कर मारूति वेन तथा सुपारी में दिये गये 25 हजार रूपये जप्त किये गये।

खातीवालाटैंक में टिम्बर व्यवसायी के घर हुई सनसनीखेज डकैती एवं हत्या में गिरफ्‌तार खूंखार अपराधियों के 6 साथी गिरफ्‌तार, सोने एवं हीरे की रकम एवं नगदी बरामद

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि दिनांक 5/5/2012 एवं 6/5/2012 की दरमियानी रात को खूंखार आपराधिक गिरोह द्वारा खातीवालाटैंक स्थित टिम्बर व्यवसायी जसबीरसिंह छाबड़ा के घर डकैती कर जसबीरसिंह छाबड़ा की हत्या कर उसके घर से सोने, हीरे की रकमें तथा नगदी रूपये तथा तिजोरी डकैती कर ले गये थे । उक्त मामले में गिरफ्‌तार खूंखार बदमाश देवा उर्फ काडा उर्फ देवेन्द्र पिता राका पारदी निवासी ग्राम खेजराचक थाना धरनावदा जिला गुना एवं चिकान उर्फ चिकन पिता राधेश्याम पारदी निवासी ग्राम खेजराचक थाना धरनावदा जिला गुना से सघन पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा जावरा स्थित डेरे में डकैती की सोने, हीरे की रकम तथा नगदी रूपये बंटवारें की बात सामने आयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर ने पूछताछ में सामने आये महत्वपूर्ण जानकारी की कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक बिट्‌टूसहगल को खेजराचक जिला गुना में तत्काल टीम भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। निर्देशन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर तरूणेन्द्र सिंह बघेल एवं उप निरीक्षक ए. एस. मुजाल्दे, स.उ.नि. आर. एल. मिश्रा एवं स्टाफ के साथ एक टीम बनाकर गुना के धरनावदा गांव खेचराचक, कन्हैराचक आदि के डेरे में भेजा जहां गुना स्थित अपराधियों के डेरों में दबिश दी जिसमें 1. गुलशन पिता हरगोविन्द पारदी निवासी कन्हैराचक जिला गुना 2. चन्द्रभान उर्फ चन्दरू पिता राका पारदी निवासी खेजराचक जिला गुना 3. अक्षय पिता मोहन पारदी निवासी कन्हैराचक जिला गुना 4. दीपा बाई पति सूरज पारदी उम्र 35 साल निवासी खेजराचक जिला गुना 5. सुकली बाई पति गोपी पारदी उम्र 35 साल निवासी खेजराचक जिला गुना एवं 6. लाडो बाई पति राका पारदी उम्र 50 साल निवासी खेजराचक जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने डकैती की राशि में से नगदी रूपये एवं सोने एवं हीरे की रकम लेने की बात स्वीकार की । 
       आरोपियान के कब्जे से डकैती की रकम मे हिस्से में आयी कुल नगदी 60500/- रूपये एवं सोने के जेवरात जिसमें हीरे लगे हैं, वजनी करीब 43 ग्राम कीमती लगभग 4 लाख रूपये के एवं चांदी केजेवर करीब 8 ग्राम, इस प्रकार कुल मश्रुका कीमती करीब 4,65,000 रूपये का बरामद किया गया है। आरोपियान के अन्य साथी फरार है, जिनकी तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है, जिनके कब्जे में डकैती की सोने, हीरे की रकम एवं नगदी बरामद होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में इंदौर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच इंदौर के साथ ही गुना पुलिस एवं थाना धरनावदा स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा है।

14 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- इंदौर शहर में फरारी अपराधियों को पकड़ने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक भारतसिंह यादव की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उज्जैन महाकाल थाने से करीब 14 वर्षो से फरार शराब माफिया धीरज मंगल पिता सूरजबाबू मंगल उम्र 37 साल नि0 536 कालानी नगर इन्दौर हाल मुकाम 22 श्याम नगर एनएक्स इन्दौर को पकड़ा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वर्ष 1999 में वह टाटा सूमो कार में 50 पेटी अंग्रेजीशराब ले जाते हुए पकड़ा था, जिसके विरूद्ध थाना महाकाल उज्जैन पर अप0क्र0 262/1999 धारा 34 आबकारी अधि0 का पंजीबद्ध किया गया था तथा आरोपी घटना दिनांक से फरार था। उक्त फरार आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना महाकाल उज्जैन के सुपुर्द किया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के प्रआर तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा, अजीत यादव, विजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

11 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 131, 139 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

39 स्थाई, 16 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कलदिनांक 13 मई 2012 को 39 स्थाई, 16 गिरफ्तार व 125 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
    पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले आरोपी 05 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल नाले के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले नंदकिद्गाोर, रमेद्गा, अनिल, पोपट तथा पदम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 05 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2012 को 16.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार जीवन ज्योति कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पल्सीकर कॉलोनी महूॅ निवासी पवन पिता मनोहर (23) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रूपये कीमत की 24 बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 मई 2012 को 12.30 बजे नयापुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले शनि पिता नरेन्द्र (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2012 को 10.00 बजे देपालपुर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम एकताका देपालपुर निवासी शोभाराम पिता गोविंद (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 13 मई 2012 को किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पिगडम्बर निवासी मनोज पिता भूरेलाल (28) तथा भगोरा ग्राम निवासी मुकेद्गा पिता कन्हैयालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 275 रूपये कीमत की 10 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।