Saturday, May 19, 2012

17 किलो 440 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 44 हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 19 मई 2012 - पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 13.05 बजे आलोक पिता बालाराम तथा विरेन्द्र पिता भुवनेद्गवर के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चौराहा से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 17 किलो 440 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 44 हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी आलोक पिता बालाराम (22) निवासी ग्राम कम्बापाड़ा जिला कंदमल उड़ीसा तथा विरेन्द्र पिता भुवनेद्गवर (27) निवासी ग्राम बावड़िया जिला कंदमल उड़ीसा को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

19 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन, 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 181, 189 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

53 स्थाई, 88 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मई 2012 को 53 स्थाई, 88 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद वसीम, आमीर, संतोष, देवचरण तथा संतोष को पकड़ा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4470 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 20.00 बजे गीतानगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले राजेद्गा, मनोज, राहुल, राजकुमार, महेद्गा, मुकेद्गा तथा विकास को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1280 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 08.00 बजे चोईथराम अस्पताल के सामने इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले मोहम्मद हाफिज, शहजाद तथा विनोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले साई विहार कॉलोनी निवासी दुर्गाप्रसाद पिता रामप्रसाद मालवीय (64), महूॅ निवासी विनोद पिता बंद्गाीलाल माहेद्गवरी (43), जगदीद्गा पिता रामेद्गवर तथा बंडाबस्ती महूॅ निवासी मोहम्मद हाफिज पिता हब्बू (41) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कलदिनांक 18 मई 2012 को 20.00 बजे बड़वाली चौकी के पीछे सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 91 गणेद्गा बाग कॉलोनी निवासी आनंद पिता गोकुल (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 11 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 19.15 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवान सिंह का घर बड़ोदिया खान से अवैध शराब रखे हुए मिले यही बड़ोदिया खान निवासी बाबू उर्फ बगदीराम पिता नाथूसिंह (32) को पकडा गया, इसके दो अन्य साथी राकेद्गा तथा भगवान फरार हो गये। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लाख 91 हजार 800 रूपये कीमत की 140 पेटी विभिन्न कंपनियो की शराब बरामद की गई।
         इसी प्रकार पुलिस थाना सांवेर द्वारा 11.50 बजे सांजदा बड़ोदिया खान रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पिपलिया बेटमा निवासी लाखन पिता बाबूसिंह (28) तथा इसाक पिता मोहम्मद खान को पकड़ा। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 30 हजार रूपयें कीमत की 14 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 11.10 बजे बुद्वनगर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति रवि मराठा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 10.45 बजे उज्जैन गेट सरवटे बस स्टैण्ड से अवैध शराब बेचते हुए मिले डाबर होटल के राहुल पिता  रामरसीले (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 16.40 बजे एबी रोड़ काकरिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता निहालसिंह भील (36) तथा मानपुर निवासी नरेद्गा पिता रामस्वरूप जायसवाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 11.40 बजे पंचमूर्ति नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले राजनगर निवासी मोनू पिता अद्गाोक को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 21.20 बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले समाजवाद नगर निवासी प्रकाद्गा पिता कल्याणजी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 875 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 21.10 बजे राहुल गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता खांडेराव (47) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 18.15 बजे ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता गोवर्धन (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- पुलिसथाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नूरी नगर का मैदान आजादनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही नूरीनगर आजाद नगर निवासी रसला पिता मकबूल (30), गुलरेज पिता कय्‌यूम तथा इरफान पिता गुलाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 बोर कट्‌टा, 01 पिस्टल तथा 01 रिवाल्वर जप्त की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 12.10 बजे लुनियापुरा मैदान से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता मोतीराम लुनिया (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 21.15 बजे खातीवाला टैंक से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पोस्टल कॉलोनी खातीवाला टैंक निवासी शेरसिंह पिता भागीरथ (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 00.30 बजे साउथ गाडराखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पंकज पिता दुर्गाप्रसाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 10.30 बजे गोमट गिरी तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इंगोनिया निवासी सुरेद्गा पिता रमेद्गा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 16.40 बजे कोदरिया चौपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जोहेब लाला पिता मोहम्मद इसाक खान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।