Wednesday, May 23, 2012

सट्‌टा पर्ची सहित 03 सटोरिये पकडाये

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इंदौर शहर में सट्‌टे के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक एस.आर. यादव की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि मोरसली गली सराफा थाना क्षैत्र में महेन्द्र उर्फ बाबू बडे पैमाने पर सट्‌टा ले रहा है । इस सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो आरोपियान 1. महेन्द्र पिता देवीलाल कोठारी (52) निवासी 17 मोरसली गली इंदौर 2. सुनील पिता कन्हैयालाल सोनी (40) निवासी हवा बंगला मेनरोड इंदौर 3. विकास पिता केसरी गेहलोत (31) निवासी हुकुमचंद कालोनी इंदौर सट्‌टा पर्ची लेते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जिनके कब्जे से 15 हजार 600 नगदी  तथा लाखों रूपये का सट्‌टे का हिसाब तथा 5 मोबाईल फोन एक केल्कूलेटर बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सराफा के सुपुर्द किया । उक्त सट्‌टा पकडने में निरीक्षक एस.आर. यादव, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. महेन्द्रसिंह, सुभाष सूर्यवंशी, योगेन्द्र चोहान,राजभान का सराहनीय योगदान रहा ।

28 आदतन, 33 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन, 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थाई, 60 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2012 को 40 स्थाई, 60 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक23 मई 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावर नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धर्मेन्द्र, किद्गानलाल, प्रेमचन्द तथा मोहनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 16.00 बजे लिम्बोदी गारी बगीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले बसंत, मेहरबान तथा इंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 14.00 बजे पानी की टंकी के पास खुड़ैल बुजुर्ग से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले संतोष तथा नौद्गााद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 10.40 बजे बाणगंगा नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गली नं. 1 बाणगंगा इंदौर निवासी शंकरलाल पिता गणपत भील (70) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 13.40 बजे हीना पैलेस खाली प्लाट से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दिनेद्गा पिता अमीन (20) तथा मोहम्मद आरीफ पिता मोहम्मद रफीक (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 18.30 बजे मालगंज चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर निवासी हेमंत पिता भगवतीलाल मुनावत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 22.00 बजे पेनजॉन कॉलोनी द्गिावमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनीष पिता श्रीलाल जायसवाल (21) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 865 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 23 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 32 हजार 430 रूपये कीमत की 742 क्वाटर तथा 15 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 09.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंडी कंपाउंड बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले दिलीप नगर निवासी द्वारका पिता गुलाब (35), रावत निवासी कादर पिता भीमसिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 13.30 बजे जंजीर वाला चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 31/2 गोमा की फेल इंदौर निवासी रमेद्गा पिता बद्रीलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक 22 मई2012 को 19.30 बजे आजाद नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद वसीम पिता अमानत खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 16.00 बजे पिपलियाहाना अग्रवाल स्कूल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता किद्गाोर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 19.00 बजे वेलोसिटी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाहाना निवसी राहुल पिता ओमप्रकाद्गा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 11.30 बजे स्कीम नं. 114 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती निवासी विजय पिता रघुवीर (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 13.00 बजे एमओजी लाईन के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाबरिया भैरू निवासी जगदीद्गा पितादुलाजी जारवाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 10.40 बजे बिजासन चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचद्गाील नगर निवासी अद्गिवन पिता समाधान मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 10.30 बजे गायकवाड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी उर्फ राजवीर पिता राजेन्द्र (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।