Friday, May 25, 2012

दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी 07 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के. स्वर्णकार ने बताया कि माननीय इक्कीसवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय कु. भावना साधौ सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 14/2010 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी प्रवीण उर्फ चीकू पिता मनोहर पंवार (21) निवासी 28 पवन नगर इंदौर को धारा 304 बी भादवि में 7 वर्ष के कठोर कारावास से तथा 1000 रूपयें के अर्थदण्ड से एवं धारा 498ए भादवि में एक वर्ष के कठोर कारावास से तथा 500-500 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
    संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 03/09/2009 को विष्णु पवांर, जया को 100 प्रतिद्गात जली हुयी अवस्था में एमव्हायएच लेकर पहुॅचा था जहा उसकी मृत्यु हो गयी थी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा मर्ग कायम किया जाकर जांच की गई। जांच पर से पता चला कि मृतिका का विवाह प्रवीण से दिनांक 03/12/2008 को हुआ था, विवाह के पश्चात्‌ जया अपने ससुराल पवनपुरी, पति तथा दादी सास के साथ रहती थी। विवाह के एक माह बाद ही उसे पति द्वारा तकलीफ देते हुये 10 लाख रूपयें, दवाई की दुकान खोलने केलिये मांगता था एवं मारपीट कर उसे घर छोड़ दिया था, बाद प्रताड़ना न देने का कहकर वापस ले आया था।
    प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री विमल मिश्रा द्वारा की गयी।

मोबाईल लूट में आरोपी 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के. स्वर्णकार ने बताया कि माननीय तेरहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा श्री अरूण कुमार शर्मा सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 855/11 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र नागर पिता दुर्गाप्रसाद निवासी 429 गंगा नगर इंदौर को धारा 292 भादवि में दोषी पाते हुये 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
       संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि 8/8/11 को 19 वर्षीय अभियोगी राधा माहेद्गवरी कोचिंग पढ़ाकर अपने घर आ रही थी तभी रास्ते में अपने मोबाईल सेमसंग वेव 533 में म्युजिक ऑन किया तभी एक मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एमसी/1309 पर सवार एक व्यक्ति जिसकी आयु 23 से 28 वर्ष थी, अभियोगी से उसका मोबाईल छिनकर भाग गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना के दौरानकॉल डिटेल्स प्राप्त की गयी एवं उसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
         प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री उमाशकर अग्निहोत्री अतिरिक्त लोक अभियोजक द्वारा की गयी ।

कुखयात अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इंदौर शहर में अवैध शराब के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठोैर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि जी एन टी मार्केट थाना छत्रीपुरा क्षैत्र से बडे पैमाने पर अवैध शराब ले जा रहे है । इस सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो आरोपियान 1. मुकेश पिता माधव भील (28) निवासी सुदामा नगर झोपड पटृी इंदौर 2. धर्मेंद पिता प्रेम मीणा (22) निवासी 222 रामानंद नगर इंदौर के मोटर साईकल सी डी डीलक्स एमपी 09 एन ई 3149 में 10 पेटी देशी शराब किमती लगभग 42000 रू जिसमें आठ पेटी मसाला व दो पेटी दुबारा एक बोरे में ले जाते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया।आरोपी मुकेश थाना अन्नपूर्णा क्षेैत्र का कुखयात शराब तस्कर है इसके विरूध्द थाना अन्नपूर्णा व अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।  आरोपी धर्मेंद  थाना चंदननगर क्षेैत्र का शराब तस्कर है । उक्त अवैध शराब पकडने में सउनि भारतसिंह यादव , प्र.आर. राजकुमार बडोदिया, प्र.आर. तेजसिंह यादव प्र.आर. देवेन्द्रसिंह आर. सुरेश मिश्रा ,अजीतसिंह  का सराहनीय योगदान रहा ।

कुखयात बदमाश संजू मराठा एनएसए में निरूद्ध

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012-  लाबरिया भेरू क्षेत्र के कुखयात बदमाश थाना छत्रीपुरा का सूचीबद्ध गुण्डा संजू मराठा उर्फ संजय पिता शंकरराव मराठा नि लाबरिया भेरू इंदौर पर अवैध हफ्‌ता वूसली, हत्या का प्रयास, डकेती की योजना, मारपीट, गुण्डागर्दी इत्यादि सहित कुल 42 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। प्रतिष्ठित व्यापारियों से अवैध वूसली करने की संजू मराठा की खयाती है गिरोह बनाकर अपने पठ्‌ठो से अवैध वसूली करवाता है क्षेत्र में आतंक है इसकी आपराधिक गतिविधियों से आमजन परेशान है लोग इसकी रिपोर्ट लिखाने एवं इसके विरूद्ध गवाही देने से डरते है कई बार इसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी किंतू इसके आचरण में कोई सूधार नही आया इसनेलगातार अपनी आपराधिक गतिविधियो की जारी रखा। इसके विरूद्ध एन.एस.ए का प्रकरण प्रकरण प्रस्तुत किया था। जिसे जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश के पालन में दिनांक 25-5-2012 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्ध वाधिया ने एन.एस.ए में निरूद्ध कर केन्द्रीय जेल रीवा भेजा है।

22 आदतन, 35 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन, 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

26 स्थाई, 55 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2012 को 26 स्थाई, 55 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानी की टंकी के नीचे पिपलिया कुमार कांकड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, बंटी, उमेद्गा, अद्गाोक, लालचन्द्र तथा सचिन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 17.30 बजे आनंद नगर रेल्वे पटरी के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले कैलाद्गा, प्रकाद्गा, रमेद्गा, गजानंद तथा गौतम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 12.30 बजे ग्राम लिम्बोदी मारी से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले दुलसिंह, गंगाराम तथा शंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 275रूपयेंनगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 12.25 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लुनियापुरी नसिया रोड पुल के पास से अवैध शराब रखे हुए मिले यही के रहने वाले कैलाद्गा पिता शंकर आदिवासी (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 10.00 बजे मृदन गार्डन के पास कनाडिया खजराना से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रतन पिता कालू मानकर (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.0 बजे नार्थ हरसिद्धी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाले जगदीद्गा पिता जीवनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 1 किलो भांग बरामद कीगई।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 13.40 बजे ग्राम डकाच्या कांकड से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता प्रभूलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 16.45 बजे बामाखेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता हरिसिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 08.00 बजे ग्राम चोरल से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले महेद्गा पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.00 बजे आठमील से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चमार मोहल्ला खुड़ैल निवासी घनद्गयाम पिता रामाजी (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपये कीमत की 07 बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर बी खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णबाग निवासी हरीद्गा पिता बाबूलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 21.35 बजे नगीन नगर पुलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 102 संयोगनगर निवासी छोटू उर्फ सुनील पिता देवीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 09 एमएम पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला निवासी राकेद्गा पिता गोपाल (25), मेकेनिक नगर पीथमपुर निवासी मुकेद्गा पिता मांगीलाल (27) तथा छत्रछाया कॉलोनी धार निवासी छोटू पिता बसंत (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को मानपुरथाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिहोद निवासी गोविन्द पिता भागीरथ (30) तथा सांगलाखेडी निवासी निर्भय पिता नाथूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 धारिया जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।