Saturday, May 26, 2012

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपयें ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर जोन, श्री जितेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना जीआरपी गुना के अपराध क्रं. 22/12 धारा 394 भादवि में घटना दिनांक 17.05.12 को फरियादी मोहनसिंह पिता जगन्नाथसिंह रघुवंशी (45) निवासी सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक पीपरई जिला अशोकनगर के गुना बीना पैसेंजर ट्रेन से सफर के दौरान रेल्वे स्टेशन रेहतवास पर अज्ञात बदमाशो द्वारा 20 लाख से भरा बैग छिनकर चलती गाड़ी से उतरकर भागते समय देशी पिस्टल से फायर करने पर एक महिला घायल हो गयी थी। रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम किया जाकर अनुसंधान किया गया है।
    दूसरे प्रकरण में दिनांक 03/04/12 को ट्रेन 59389 इंदौर भोपाल पैसेंजर से जिला पुलिस लाईन प्रतापगढ़ राजस्थान के सउनि विरेन्द्र कुमार मय हमराही फोर्स के आरक्षक जब्बर सिंह, जुन्जाराम, गोपालाल, किशनगोपाल के साथ थाना प्रतापगढ़ राजस्थान को अपराध क्रं. 281/09 धारा 8/21,8/28 एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25,4/25,5/25 आर्म्स एक्ट के आरोपी सुनील पिता रमेद्गाचंद्र शर्मा (36) निवासी सीतामऊ प्रतापगढ़ को, जेल से लेकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल दाखिल करने हेतु उक्त ट्रेन से जा रहे थे। रेल्वे स्टेशन काला पिपल जिला शाजापुर पर ट्रेन जब धीरे-धीरे चल रही थी तभी आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग गया। फरियादी सउनि विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 44/12 धारा 224 भादवि का थाना जीआरपी में पंजीबद्व किया जाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रकरण का आरोपी कुखयात चुस्त एवं चालाक किस्म का है, इसके विरूद्व थाना सीतामऊ मंदसौर में कई अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
    अतः उक्त दोनो अलग-अलग अपराधो को घटित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक रेल म.प्र. भोपाल द्वारा 10-10 हजार रूपयें की उद्‌घोषणा की गई है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

21 आदतन, 28 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन, 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 166 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2012 को 23 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 166 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गा तोल कांटा द्गिावकंठ नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, पिंटु, राजेद्गा तथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 20.30 बजे सियागंज पुल के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रोड नं. 14 नंदानगर निवासी राज पिता पूरन (21), रेवतीरेंज बाणगंगा निवासी गंगाराम पिता भूरेलाल (55) तथा फिरोजगांधी नगर निवासी सोनू तिवारी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 772 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.15 बजे 30 प्रकाद्गा का बगीचा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी धन्नालाल पिता जवाहरलाल (60) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 12.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवदर्शन नगर से अवैध शराब रखे हुए मिले शिवदर्शन रोड मूसाखेडी निवासी राजेद्गा पिता प्रहलाद (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 900 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 20.30 बजे अप्पू का ढाबा कलारिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सीताराम पिता बियावरिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 15.15 बजे अनाजमंडी सांवेर रोड मांगलिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले लवकुद्गा मांगलिया निवासी ओमप्रकाद्गा पिता ब्रज किद्गाोर (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 17.15 बजे छोटा बेटमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हजारी पिता गोमा बंजारा (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 5बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 19.30 बजे बडोली होज से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले भूराजी पिता ठाकरसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार 50 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.30 बजे ग्राम दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पुरूषोत्तम पिता सीताराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रोड नं. 1 नेहरूनगर निवासी आकाद्गा पिता कैलाद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई2012 को 04.30 बजे स्मृति टॉकीज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले मानसिंह पिता हटेसिंह  (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 25 मई 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम माचल निवासी नरेद्गा पिता प्रकाद्गा (23) तथा रजाक कॉलोनी बेटमा निवासी सुरेद्गा पिता रमेद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा दिनांक 25 मई 2012 को 09.00 बजे बस स्टेण्ड मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोलखेडा निवासी दारसिंह पिता रामेद्गवर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना महू  द्वारा दिनांक 25 मई 2012 को 11.00 बजे बस पीठ रोड महू से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहले वाले आजाद पिता प्रेम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 26 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।