Tuesday, May 29, 2012

फर्जी ईमेल आई.डी. से लुभावने विज्ञापन व ईमेल भेजकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 28.05.12 को फरियादी मनोज पिता रमेश बोडसे (37) निवासी प्लाट नं. 1154 स्कीम नं. 114 पार्ट 1 न्यू अरिहंत एकेडमी के सामने इंदौर ने एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र जिसमें फर्जी ईमेल आई.डी. का उपयोग कर रूपयें की धोखाधड़ी करने संबंधी आवेदन थाना लसूड़िया पर प्रस्तुत किया जिस पर से डॉ. ओमर अली असूब तथा अब्दुल करीम के विरूद्व अपराध कं्र. 405/12 धारा 420,464,468,470,471 भादवि व 66ए आई टी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता के देखते हुए तथा आरोपी के विदेशी नागरिक होने व उसके विदेद्गा फरार होने की संभावना को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के निर्देद्गान में थाना प्रभारी लसूड़िया संतोष सिंह भदोरिया को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक राकेश भारती, आर के बैस, आर. लोकेन्द्र, विजयनगर के प्रआर.अनिल, आर. शैलेन्द्र मीणा, शैलेन्द्र सिंह पंवार, सुरेद्गा, सौरव द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फरियादी को साथ लेकर होटल कुमार सत्य सांई चौराहे के पास पहुचे जहा एक विदेशी नागरिक खड़ा था जिसे फरियादी मनोज द्वारा अब्दुल करीम के रूप में पहचाना गया। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अब्दुल करीम पिता फोफाना (39) निवासी कोनाक्री गिनी का बताया, घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि लीबिया में रहने वाले डॉ ओमर अली असूब ने मुझे मनोज गोडसे से 75 हजार रूपये लेने का कहा है तथा भारत आने का अन्य कोई संतोष जनक कारण नही बताया।
          होटल कुमार के सामने से अब्दुल करीम के कब्जे से उसका 01 पास्पोर्ट कं्र. R0144180 जारी दिनांक 17.04.2008, जारी स्थान गिनी, दो नोकिया कंपनी के मोबाईल, 01 मुंबई से इंदौर का बस टिकट व एक बैग जप्त कर, आरोपी अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना विदेशी पंजीयन कार्यालय जिला विशेष शाखा इंदौर के माध्यम से संबंधित दूतावास को देने हेतु दी गयी है। आरोपी अब्दुल करीम ने पूछताछ मे बताया कि उनका एक गु्रप है जो कि लीबिया से संचालित होता है जो फर्जी आईडी के माध्यम से ईमेल भेजकर लोगो को बिजनेस कर करोड़ो रूपये का तत्काल लाभ पहुचाने का झांसा देकर, रूपये लेकर अपने देद्गा भाग जाते है, इसलिए वे लोग बिजनेस के उद्‌देश्य से दो-तीन महीने का वीजा भारत के लिये बनवाते है।

16 आदतन, 34 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन, 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 189 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2012 को 32 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 189 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 00.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कर्वतुण्ड नगर खजराना से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेद्गा, संदीप तथा भूपेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 1930 बजे कटकट काम्प. के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धमेन्द्र, मोह. शकील तथा मोह. युनूस को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 12.30 बजे दरगाह के पीछे सांवेर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये नवाब तथा मंजूर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सराफा द्वाराकल दिनांक 28 मई 2012 को 14.20 बजे क्लाथ मार्केट के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 114 विजयनगरनिवासी राधेद्गयाम पिता मांगीलाल माली (60) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 17.30 बजे लाल अस्पताल के पींछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त उमरिया किद्गानगंज निवासी महेद्गा पिता कडवा सिंह (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 12.30 मुखबिर से मिली सूचना के न्यू गौरी नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मिश्रीलाल पिता सुखलाल (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 100 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         इसी प्रकार पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 17.50 बजेसरकारी स्कूल के पास ढाबली से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता धन्नालाल (22) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 09.35 बजे हाट मैदान टंकी के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिली कालाकुंड सिमरोल निवासी अर्चना पति गंगाराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 19.30 बजे ग्राम मेंमदी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राम पिता किद्गान (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को अरनिया फांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मेहरवान पिता बद्रीलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 01.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजबाड़ा चौकी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 163 खिजराबाद खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता अ. सलाम (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 12.30 बजे चोईथराम चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये हाउसिंग बोर्ड पीथमपुर धार निवासी कुलदीप पिता भंवरंिसह हाडा (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा तथा 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।