Wednesday, June 6, 2012

कुखयात बदमाश सुभाष मराठा 03 माह के लिये जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश सुभाष पिता तुकाराम निवासी गोराबुआ का बाड़ा कबूतर खाना इंदौर जिसके विरूद्व थाना पंढरीनाथ् व थाना आबकारी पर एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्व है। ये मारपीट करना, गाली गलौच करना, जान से मारने की धमकी देना तथा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेचने के कृत्य करता रहता है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना पंढरीनाथ से जिलाबदर तैयार कर एडीएम महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुये एडीए महोदय के आदेश से आरोपी सुभाष पिता तुकाराम मराठा निवासी गोराबुआ का बाड़ा कबूतर खाना इंदौर को तीन माह के लिये इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलो से जिलाबदर किया गया।
         थाना पंढरीनाथ के 02 कुखयात बदमाश 1. दगा उर्फ दगड़ू पिता प्रकाश मांग मराठा (23) निवासी सीपी नगर इंदौर के विरूद्व थाना पंढरीनाथ, रावजीबाजार, एमजीरोड़ क्षैत्र में मारपीट करना, बलात्कार, अपहरण, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देना, नकबजनी, चोरी आदि जैसे अपराधिक कृत्य करते हुये क्षैत्र की लोक व्यवस्था भंग करना तथा ऋषि पिता सुभाष मिश्रा (24) निवासी गणगौर घाट छत्रीबाग इंदौर के विरूद्व मारपीट, पथराव करना, जान से मारने की धमकी देना, बलवा तथा उत्तेजित नारेबाजी कर हिन्दू मुस्लिम समुदायो के बीच वेमनस्यता बढ़ा कर दंगे करवाने जैसे कृत्य किये गये है। जिनकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुये थाना पंढरीनाथ से जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया है।

14 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन, 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 121 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो कीतामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जून 2012 को 16 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 1/3 तम्बोलीबाखल निवासी गणेद्गा पिता राधेश्याम तथा शंकरगंज जिंसी निवासी सागर पिता ओंकार (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 20.10 बजे लालबाग लाईन इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेश पिता गरूद्‌दीन यादव (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब/भांग बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 09.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध भांग ले जाते हुये मिले छत्रीपुरा निवासी चेतन पिता सुखराम जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7500 रूपये कीमत की 60 किलो भांग बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 19.30 बजे नावदा पंथ ढाबा के से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नितेद्गा पिता रूपसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 19.45 बजे ग्राम हरनासा चटवाड़ा फांटा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हरनासा निवासी मनोहर पिता सीताराम (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को14.30 बजे चांडा कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पालाखेड़ी निवासी बबलू पिता गिरधारी (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2012- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रूपसिंह, योगेद्गा पिता पांडुराम तथा नंदानगर निवासी मनीष उर्फ मन्नू पिता रणवीर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 चाकू जप्त किये गये।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जम्बूड़ी हप्सी निवासी सुनिल पिता डडढ़ू भील (27), बुढ़ानिया निवासी सुरेश पिता गढ़सिंह (35) तथा पालाखेड़ी निवासी मोहन पिता बद्रीलाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा, 01 तलवार तथा 01 फालिया जप्त कियागया।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 11.00 बजे पंचकुईया शमसान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी निवासी शिवम पिता धर्मेन्द्र सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 जून 2012 को 00.30 बजे अशोक नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले महूॅ नाका निवासी प्रवीण पिता बाबूलाल यादव (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।