Thursday, June 7, 2012

पुलिस दूरसंचार दीक्षांत समारोह

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- निदेशक ट्रेनिंग सेंटर श्री वरूण कपूर साहब ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से पुलिस दूरसंचार का दीक्षांत समारोह समपर्ण - 2012 जो दि. 8/6/12 को आयोजित किया जाना था वह अब निम्नानुसार आयोजित किया जावेगा।
दिनांक     :      9 जून, 2012
समय       :      प्रातः 10 बजे
स्थान       :     सभागृह एस.जी.एस.आई.टी.एस.
                23 पार्क रोड, इंदौर

रेल्वे स्टेशन बलवाड़ा चोरल के मध्य अकोला रतलाम ट्रेन में हुई लूट का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- दिनांक 06.06.12 के रात्रि 23.00 बजे के मध्य ट्रेन अकोला रतलाम पैसेंजर ट्रेन में फरियादी भीमराव पिता बब्बन (50) जाति महार निवासी ग्राम बांगरगांव अकोला महाराष्ट्र, ट्रेन के जनरल कोच में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। सफर के दौरान रेल्वे स्टेशन बड़वाह से कोच में 09-10 बदमाश चढ़े, जिनके द्वारा रेल्वे स्टेशन बलवाड़ा-चोरल के मध्य फरियादी से 10 हजार रूपयें, लड़की सावित्री का मंगलसूत्र, दामाद मुन्ना पिता कन्हैयालाल से नगदी 3200 रूपयें एवं प्रभुलाल को चाकू से चोट पहुॅचाकर उसके पिताजी गोपाल से 2500 रूपयें लूट लिये। रिपोर्ट पर से चौकी जीआरपी महूॅ में अपराध क्रं. 05/12 कायम होने पर, सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ए.एस. बड़ोले थाना जीआरपी इंदौर मय फोर्स आरक्षक निरंजन मीणा, सत्येन्द्र जाट, अशोक मीणा, ओमवीर, सरनाम व कन्हैयालाल के शासकिय वाहन के घटना स्थल बलवाड़ा चोरल तरफ रवाना होकर चेकिंग अभियान चलाया गया तो 09-10 बदमाश 1. बिहारीलाल पिता बनेसिंह बागरी निवासी ग्राम विठ्‌ठलखेड़ा थाना तराना जिला उज्जैन, 2.संतोष पिता कालूराम बागरी (24) निवासी कामलीखेड़ा जिला शाजापुर, 3. शंकर पिता हरिलाल बागरी (20) निवासी ग्राम बंजाराखेड़ा थाना कायथा जिला शाजापुर, 4. कैलाश पिता किशनजी बागरी (20) निवासी ग्राम काकड़ लक्ष्मीपुरा थाना कायथा जिला शाजापुर, 5. नारायण पिता बापूजी बागरी (32) निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन, 6. अशोक पिता बंशीलाल बागरी (25) निवासी कामलीखेड़ा जिला शाजापुर, 7. प्रेम पिता लालूजी बलाई ग्राम कनासिया थाना मक्सी जिला शाजापुर, 8. लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण पिता दयाराम बागरी निवासी कामलीखेड़ा जिला शाजापुर, 9. रिजवान पिता साकिर (27) निवासी बजरिया विदिशा। यह सभी यादव ढाबा चोरल के पास खण्डवा तरफ से आ रही सब्जी वाहन मेटोडोर में दिखे। वाहन को रोककर तलाशी ली गई, पूछताछ करने पर दो आरोपियों को आरक्षक द्वारा पहचाना जाने पर व सखती से पूछताछ करते लूट करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से दो चाकू, एक ब्लेड, 6 मोबाईल फोन, 6 पर्स एवं लूटी गई रकम 8 हजार 800 रूपयें को बरामद कर लिया गया है। आरोपी संतोष पिता मनोहर बागरी लूटा गया, मंगलसूत्र व अन्य रकम लेकर चोरल के जंगलो में भाग गया। आरोपियों की पहचान कराई जारही है तथा विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

11 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन, 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थाई, 28 गिरफ्तारी व 118 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2012 को 20 स्थाई, 28 गिरफ्तारी व 118 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कलदिनांक 06 जून 2012 को 10.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देद्गाी कलाली के पीछे देपालपुर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जीवन, गणपत, गोविंद, प्रेमसिंह, संजू तथा संतोष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 682 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 16.00 बजे सिकन्दराबाद पुल के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले साउथगाडराखेडी निवासी इद्गााक पिता इब्राहिम खान (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 19.05 बजे बड़ा गणपति के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले वृन्दावन कॉलोनी इंदौर निवासी राकेद्गा पिता अद्गाोक (20) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बरलई जागीर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता गंगाराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 71 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 18.15 बजे स्कीम नं. 114 से अवैध शराब ले जाते हुए मिले राहुल गांधीनगर इंदौर निवासी दिनेद्गा पिता माधव (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 15.00 बजे राधाकृष्ण नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता विनायकराव कालके (48) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 14.30 बजे बोरानाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता छोटेलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिसथाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 19.00 बजे ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली भगवंतीबाई पति बलराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 04 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कर्बला मैदान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले वीरसावरकर नगर निवासी नरेन्द्र पिता उदयलाल पालीवाल (27) तथा घनद्गयामदास नगर निवासी हरीद्गा पिता राधेद्गयाम पुरोहित (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 09.30 बजे अजनोद रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बलगारा निवासी लाखन पिता दौलत (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 06 जून2012 को 11.20 बजे डोंगरगांव से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जगदीद्गा पिता छोटेलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2012 को 15.45 बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मानपुर निवासी बबलू उर्फ बिरजू पिता सखाराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।